जयपुर. जिले में रेनवाल कस्बे के बालाजी रेलवे फाटक के पास सोमवार को एक युवक ने मालगाड़ी के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान घिनोई थाना कालाडेरा के रहने वाले 21 साल के शंकर लाल यादव के रूप में हुई है.
मृतक के चाचा ने बताया कि, शंकर 12वीं कक्षा पास कर आईटीआई के लिए तैयारी कर रहा था. सोमवार सुबह वो घरवालों से पैसे न देने की बात पर नाराज होकर बाइक से रेनवाल आ गया. यहां आकर उसने फोन पर पिता को दस मिनट में रुपए उसके बैंक खाते में डालने के लिए कहा. इसपर उसके पिता ने उसे काफी समझाया की वह थोड़ी देर में किसी से उसके खाते में पैसे डलवाते हैं. लेकिन वो नहीं माना और आत्मघाती कदम उठा लिया.
ये भी पढ़ेंः टिकट को लेकर तकरार पर बोले पूनिया, कहा- बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी और ये लोकतंत्र का हिस्सा है
वहीं, बेटे का इरादा सही नहीं लगने पर मृतक के पिता ने कंट्रोल रूम में फोन कर पूरी बात बताई थी. इसके बाद कंट्रोल रूम से रेनवाल थाना पर फोन आया और पुलिस मौके के लिए रवाना भी हो गई. लेकिन बदकिस्मती से इसी बीच वहां एक मालगाड़ी आ गई और इसके आगे कूदकर युवक ने अपनी जान दे दी. फिलहाल, जीआरपी ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया है.