जयपुर. राजस्थान पुलिस के 11 खिलाड़ी वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023 में दमखम दिखाएंगे. ये खिलाड़ी 28 जुलाई से 6 अगस्त तक कनाडा के विन्नीपेग शहर में इस आयोजन के तहत कई खेल स्पर्द्धाओं में जोर आजमाएंगे. राजस्थान पुलिस के इन 11 खिलाड़ियों का भारतीय पुलिस टीम में कुश्ती, बॉडी बिल्डिंग, तीरंदाजी, तैराकी, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग खेल में चयन किया गया है.
राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि कुश्ती और बॉडीबिल्डिंग की टीम 25 जुलाई को, तीरंदाजी, तैराकी की टीम 26 जुलाई को और एथलेटिक्स, बॉक्सिंग की टीम 27 जुलाई को नई दिल्ली से कनाडा के लिए उड़ान भरेगी. उन्होंने बताया कि कुश्ती में सीकर जिले के पुलिस उपनिरीक्षक देशराज, बॉडी बिल्डिंग में भीलवाड़ा जिले के कांस्टेबल बंटी नीलगर और भरतपुर जिले की संजू कुमारी, तीरंदाजी में कैंप पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर में पदस्थापित प्रोबेशनर आरपीएस रजत चौहान, तैराकी में द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा के कांस्टेबल अजय सिंह का चयन भारतीय पुलिस टीम में हुआ है.
इसी प्रकार एथलेटिक्स में जयपुर आयुक्तालय में प्रोबेशनर उपनिरीक्षक शेर सिंह, जिला अलवर में उपनिरीक्षक मीनू, इंटेलिजेंस जयपुर में उपनिरीक्षक प्रोबेशनर किरण बालियान, जिला गंगानगर में कांस्टेबल प्रवीण कुमार और हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर में कांस्टेबल चतरु और बॉक्सिंग में पुलिस आयुक्तालय जयपुर के उपनिरीक्षक प्रोबेशनर बृजेश यादव भारतीय पुलिस टीम में शामिल हुए हैं.