जयपुर. वीमेन इंडिया मूवमेंट जयपुर की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं को शिक्षा, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर चर्चा की गई. साथ ही इस दौरान कार्यक्रम में देश के लोकतांत्रिक मूल्यों में संविधान की सुरक्षा और महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण, समानता और गरिमा के लिए कई प्रस्ताव भी पारित किए गए.
वीमेन इंडिया मूवमेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहरून्निसा खान ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. आज देश में महिलाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है, उसका रेप किया जा रहा है, उसे मारा जा रहा है. इन समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं निकाला गया. साथ ही उन्होंने कहा कि वीमेन इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण करना है. उसको शिक्षा समाज और आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए. यदि महिलाएं आत्मनिर्भर हो जाएंगी तो वह किसी की मोहताज नहीं रहेंगी.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यहीं है कि महिलाओं को जागरूक किया जाए और उसका हौसला बढ़ाया जाए. ताकि वह अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल कर सकें. महिलाओं के लिए काम करने वाले लोगों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया और चर्चा की गई. इस संबंध में उनका पक्ष भी लिया गया, ताकि महिलाएं उनसे प्रेरित हो सकें. वहीं, कार्यक्रम में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए.
पढ़ें: SPECIAL : भीलवाड़ा जिले की पूजा ने बिलियर्ड्स को बनाया पैशन...खुद इंटरनेशनल खेली, बेटी नेशनल प्लेयर
महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी के लिए संसद और विधानसभाओं में 50 फीसदी राजनीतिक संरक्षण देने, देश में लगातार महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को देखते हुए पूरे देश में फास्ट ट्रैक महिला कोर्ट की स्थापना करने, देश में देशद्रोह और राजद्रोह के कानूनों का दुरुपयोग बंद करने, देश में बढ़ती हुई महंगाई को नियंत्रित करने के कदम उठाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
साथ ही संविधान में मौलिक अधिकारों का हनन करने वाले सीएए, एनआरसी और किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने और लव जिहाद के नाम पर हो रहे संवैधानिक अधिकारों का हनन और धर्म विशेष के लोगों पर अत्याचार बंद करने के भी प्रस्ताव पारित किए गए.