ETV Bharat / state

जयपुर में गाली-गलौज का विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट, चाकू से किया हमला - amer

जयपुर के आमेर इलाके में बदमाशों की ओर से महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की गई. महिलाओं ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने घरों में घूसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान बचाव करने आए कुछ लोगों पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था.

बदमाशों ने महिलाओं के साथ की मारपीट
author img

By

Published : May 5, 2019, 4:19 PM IST

आमेर (जयपुर). जिले मुख्यालय से सटे ग्रामीण इलाके में बदमाशों के हौसलें बुलंद है. महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने व घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बचाव में आए लोगों पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. भीड़ को आते देख बदमाश फरार हो गए. मौके पर पहुंची आमेर पुलिस की ओर से घटना की जांच की जा रही है.

बाल खींचकर अभद्रता के आरोप
मामला आमेर इलाके में लालवास गांव की भोपा की ढाणी का हैं, जहां बदमाशों ने ढाणी में घुसकर घर के दरवाजे पर खड़ी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की. महिलाओं ने जब इस बात कि विरोध किया तो बदमाश घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे. बदमाशों ने महिलाओं के बाल खींचकर अभद्रता की. महिलाओं के चिल्लाने पर कुछ लोग बचाव करने के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी चाकू से हमला दिया.

बदमाशों ने महिलाओं के साथ की मारपीट

भीड़ को देखकर भागे बदमाश
लोगों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों को देखकर बदमाश गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची आमेर थाना पुलिस ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई जगह नाकाबंदी कराई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोग बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

आमेर (जयपुर). जिले मुख्यालय से सटे ग्रामीण इलाके में बदमाशों के हौसलें बुलंद है. महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने व घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बचाव में आए लोगों पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. भीड़ को आते देख बदमाश फरार हो गए. मौके पर पहुंची आमेर पुलिस की ओर से घटना की जांच की जा रही है.

बाल खींचकर अभद्रता के आरोप
मामला आमेर इलाके में लालवास गांव की भोपा की ढाणी का हैं, जहां बदमाशों ने ढाणी में घुसकर घर के दरवाजे पर खड़ी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की. महिलाओं ने जब इस बात कि विरोध किया तो बदमाश घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे. बदमाशों ने महिलाओं के बाल खींचकर अभद्रता की. महिलाओं के चिल्लाने पर कुछ लोग बचाव करने के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी चाकू से हमला दिया.

बदमाशों ने महिलाओं के साथ की मारपीट

भीड़ को देखकर भागे बदमाश
लोगों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों को देखकर बदमाश गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची आमेर थाना पुलिस ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई जगह नाकाबंदी कराई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोग बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

Jaipur_mahila_marpeet_avb_umesh_05_may

आमेर इलाके में बदमाशों ने घरों में घुसकर महिलाओं के बाल खींच खींचकर की मारपीट, बचाव में आए दो लोगों पर चाकू से वार

जयपुर
एंकर- राजधानी के आमेर इलाके में लालवास गांव की भोपा की ढाणी में घरों से महिलाओं के बाल खींच-खींचकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने ढाणी में घुसकर घर के दरवाजे में खड़ी महिलाओं से गलत कमेंट करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया तो महिलाओं ने इसका विरोध किया। महिलाओं के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और बचाव करने वाली महिलाओं के बाल खींच-खींचकर घरों से बाहर निकालने लगे और महिलाओं के साथ बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं के चिल्लाने पर आसपास के दो-तीन लोग बचाव करने के लिए पहुंचे। तो बदमाशों ने बचाव में आए लोगों पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव वाले दौड़ कर मौके पर पहुंचने लगे तो लोगों की भीड़ को आते देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इस भगदड़ में बदमाशों की एक टैक्सी भी मौके पर ही रह गई। इसके बाद सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह घरों में अकेली महिलाओं को देख कर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि घर में घुसकर छेड़खानी कर रहे हैं। और विरोध करने पर मारपीट भी कर रहे हैं। फिलहाल करीब दो दर्जन बदमाशों द्वारा मारपीट करने की बात कही जा रही है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

बाईट- ग्रामीण लोग

नोट- खबर की फीड स्क्रिप्ट के साथ मेल पर अटैच है।

उमेश कुमार सैनी
जयपुर
9587003000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.