चाकसू (जयपुर). केंद्र में शासित भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने रसोई गैस के दाम और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.
पढ़ेंः CM गहलोत ने SMS अस्पताल में करवाया वैक्सीनेशन, पूर्व CM वसुंधरा राजे लगवाएंगी वैक्सीन
चाकसू में महिला कांग्रेस की जयपुर देहात जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर के नेतृत्व में आज उपखंड कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर बढ़ती महंगाई का विरोध जताया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर ने कहा कि कोरोनाकाल में केंद्र सरकार ने रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करके आमजन की कमर तोड़ दी है. वैसे ही आमजन कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं. कहा कि सत्ताधारी केंद्र की भाजपा सरकार ने देश में कालाबाजारी और मंहगाई को कम करने का जनता के बीच झूठा वादा करके सत्ता में आई थी.
पढ़ेंः पेयजल कनेक्शन पर हो स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत : रोहित बोहरा
महिलाओं ने कहा कि आज जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही हैं. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई बढ़ोतरी के विरुद्ध लिखे नारों की तख्तियां, बैनर और झंडे लेकर शांतिपूर्ण विरोध जताकर केंद्र सरकार से बढ़ती कीमतों को वापस लेने की पुरजोर मांग की है. इस प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर के साथ महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रानी चौधरी, जिला महिला कांग्रेस प्रवक्ता गायत्री करनानी सहित कई महिलाएं मौजूद थी.