जयपुर. एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने बुधवार शाम को जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर संगीता मीणा को 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Woman sub inspector arrested in bribe case) है.
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी जयपुर ग्रामीण कार्यालय में शिकायत दी थी कि महिला सब इंस्पेक्टर संगीता मीणा उससे रुपयों की मांग कर परेशान कर रही है. जिस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और सत्यापन के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई की. इस दौरान संगीता मीणा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. परिवादी के खिलाफ जमवारामगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज है. उसी प्रकरण में परिवादी की मदद करने की एवज में महिला सब इंस्पेक्टर संगीता मीणा ने 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की.
पढ़ें: Jodhpur ACB Action: 25.21 लाख की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
परिवादी ने रिश्वत राशि देने के लिए संगीता मीणा को जयपुर बुलाया. जयपुर पहुंचकर जैसे ही संगीता ने परिवादी से रिश्वत राशि ली, वैसे ही उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. संगीता को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास, कार्यालय व अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है.