जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाने में एक विवाहिता ने पति के दोस्त के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने (Woman Raped by Husband Friend in Jaipur) का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पति के दोस्त के खिलाफ कई बार रेप करने की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि पीड़िता अलवर की रहने वाली है जो वर्तमान में जयपुर में किराए से रह रही है. पीड़िता के घर उसके पति के दोस्त का आना जाना है. पीड़िता ने आरोप लगाए है कि आरोपी ने पति के सामने भी कई बार उससे गंदी हरकतें करने की कोशिश की. पति के काम पर जाने के बाद वह घर आता और घंटों बैठा रहता और परेशान करता. पीड़िता ने अपने पति को बताने की कोशिश की तो आरोपी ने रुपयों का लालच देना शुरू कर दिया.
पढ़ें. चोरों ने पति के सामने किया पत्नी से गैंग रेप
पति को विदेश घुमने के लिए भेजा : पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी उसके पति को महंगी शराब पिलाने लगा, रुपये उधार देने (woman Raped and blackmailed by Husband Friend) लगा. घूमने के लिए उसे विदेश तक भेज दिया. इस बीच आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार पति को बताने की कोशिश की लेकिन हिम्मत नहीं हुई. उसे लगा पति उसे छोड़ देगा. इस बीच पति के दोस्त से बचने के लिए पीड़िता ने कई बार किराये का कमरा तक बदल लिया. लेकिन हर बार आरोपी को इसका पता चल जाता. तंग आकर पीड़िता ने अपने पति को इसकी जानकारी दी और पति के साथ गुरुवार रात विद्याधर नगर थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया. पुलिस ने देर रात आरोपी को फोन किया तो बातचीत के बाद उसने फोन बंद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज लिया है.