जयपुर. मंगलवार देर शाम को प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित यूनिट टावर में 30 वर्षीय श्वेता तिवारी की हत्या की गई और साथ ही साथ उसके 21 महीने के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है.
वहीं जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा. मृतका श्वेता तिवारी के परिजन बुधवार को कानपुर से जयपुर पहुंचे जहां पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात कर उन्होंने मृतका के पति रोहित पर ही श्वेता की हत्या करने के आरोप लगाए हैं.
पढ़ें: सर्द रात भी नहीं डगमगा सकी किसानों के हौसले, बोले- अब बस गहलोत सरकार से आस
परिजनों ने रोहित पर श्वेता को प्रताड़ित करने और मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं. जिसके चलते पुलिस का शक अब रोहित के पर है.एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रकरण में फिलहाल हत्यारों के बारे में अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है. लेकिन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रकरण की जांच की जा रही है.
मृतका के परिजनों ने भी मृतका के पति पर शक जाहिर किया है और तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रकरण की जांच की जा रही है. वहीं 21 माह के श्रीयम की तलाश में भी पुलिस की विभिन्न टीम जुटी हुई है.