ETV Bharat / state

महिला मजदूरों को ले जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, चार गंभीर घायल - घायल महिलाओं का उपचार जारी

जयपुर के फतेहपुरा गांव में महिला मजदूरों को ले जा रही एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में घायल एक महिला ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि चार गंभीर घायल महिलाओं का उपचार जारी है.

woman labour death in pickup accident, 4 others seriously injured
महिला मजदूरों को ले जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, एक महिला की मौत, चार गंभीर घायल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 4:19 PM IST

जयपुर. बगरू थाना इलाके में सोमवार को खेतों से महिला मजदूरों को ले जा रही एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पिकअप सवार 17 महिला मजदूर घायल हो गई. जिन्हें उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया जबकि चार अन्य गंभीर घायल महिलाओं का उपचार जारी है. हालांकि, बाकि महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बगरू थानाधिकारी भजनलाल के अनुसार, खेतों में काम करने वाली महिलाएं पिकअप से जा रही थी. पिकअप में करीब 17 महिलाएं सवार थीं. इस दौरान फतेहपुरा गांव के पास पिकअप के सामने एक बाइक सवार आ गया. उसे बचाने के प्रयास में चालक ने पिकअप को सड़क के दूसरी तरफ घुमाया तो सामने बड़ा गड्ढा था. जिससे बचने के लिए पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. इससे पिकअप सवार महिलाएं आपस में भिड़ गई और अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें: Accident in Rajasthan: जोधपुर में टैंकर और पिकअप की भिड़ंत में 5 की मौत, शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे

लोगों की मदद से पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल: हादसे की जानकारी मिलने पर बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायल महिलाओं को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, इस हादसे में पांच महिलाओं को ज्यादा चोटें आई है. इनमें से एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि चार अन्य महिलाओं की हालत गंभीर है और उनका उपचार चल रहा है. जबकि बाकि महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी डे दी गई है.

पढ़ें: Pickup overturned: 40 विद्यार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 27 घायल, 8वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे बच्चे

चालक के खिलाफ होगा मुकदमा: थानाधिकारी भजनलाल का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है.

जयपुर. बगरू थाना इलाके में सोमवार को खेतों से महिला मजदूरों को ले जा रही एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में पिकअप सवार 17 महिला मजदूर घायल हो गई. जिन्हें उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया जबकि चार अन्य गंभीर घायल महिलाओं का उपचार जारी है. हालांकि, बाकि महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बगरू थानाधिकारी भजनलाल के अनुसार, खेतों में काम करने वाली महिलाएं पिकअप से जा रही थी. पिकअप में करीब 17 महिलाएं सवार थीं. इस दौरान फतेहपुरा गांव के पास पिकअप के सामने एक बाइक सवार आ गया. उसे बचाने के प्रयास में चालक ने पिकअप को सड़क के दूसरी तरफ घुमाया तो सामने बड़ा गड्ढा था. जिससे बचने के लिए पिकअप चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. इससे पिकअप सवार महिलाएं आपस में भिड़ गई और अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें: Accident in Rajasthan: जोधपुर में टैंकर और पिकअप की भिड़ंत में 5 की मौत, शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे

लोगों की मदद से पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल: हादसे की जानकारी मिलने पर बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायल महिलाओं को सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार, इस हादसे में पांच महिलाओं को ज्यादा चोटें आई है. इनमें से एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि चार अन्य महिलाओं की हालत गंभीर है और उनका उपचार चल रहा है. जबकि बाकि महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी डे दी गई है.

पढ़ें: Pickup overturned: 40 विद्यार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 27 घायल, 8वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे थे बच्चे

चालक के खिलाफ होगा मुकदमा: थानाधिकारी भजनलाल का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.