जयपुर. जिले में 3 दिन पहले एक महिला की मौत हो गई. उसका अंतिम संस्कार पूरे रीति-रिवाज के साथ परिजनों द्वारा करते हुए शव को दफनाया भी गया. लेकिन उसकी मौत के कारणों पर शंका करते हुए इसकी जानकारी लड़की के पीहर वालों की तरफ से पुलिस को दी गई. जिसे संज्ञान में लेते हुए शव को पुन: निकलवाकर पोस्टमार्टम कराते हुए जांच की जा रही है.
बता दें कि घटना राजधानी के झोटवाड़ा क्षेत्र की है. जहां रहने वाले एक युवक विवाह 7 साल पहले क्षेत्र के एक युवती के साथ हुआ था. दोनों के 5 साल की लड़की और 2 साल का लड़का है. लड़की के चाचा ने बताया, कि शनिवार सुबह वह कमरे में संदिग्ध हालात में पंखे पर फंदे से लटकी मिली. पुलिस को सूचना दिए बिना ही लड़की के शव को कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिया गया और मामले को दबाने की कोशिश की गई.
पढ़ेंः बस पॉलिटिक्सः भरतपुर-आगरा बॉर्डर पर यूपी पुलिस ने की नाकेबंदी, धरने पर कांग्रेसी नेता
घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मृतक महिला के पति और उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है, कि महिला के ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए महिला के साथ अक्सर मारपीट करते थे. इसके साथ ही ससुराल वालों ने मिलकर महिला की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
झोटवाड़ा थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया, कि ससुराल वालों ने महिला की हत्या का मामला पुलिस से छुपाया है. शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके साथ ही कब्रिस्तान के आस-पास के हिस्से को सैनिटाइज करवा दिया गया है.