जयपुर. राजधानी के विधाधर नगर इलाके में एक महिला ने जान दे दी. पुलिस ने (Woman Dies by suicide in Jaipur) मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विद्याधर नगर थाना अधिकारी विरेंद्र कुरील ने बताया कि सेक्टर-4 में अधिवक्ता हेमराज अपनी पत्नी आशा वर्मा और 8 साल के बच्चे के साथ रहते हैं. घटनाक्रम के मुताबिक रविवार सुबह आशा ने जान दे दी. महिला ने इससे पहले पति और बच्चे को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी थी.
पढ़ें. पति ने पत्नी और दो बच्चों सहित की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल से बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मेरे बच्चे का ध्यान रखना. इस घटना के लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए. मेरे पति की दूसरी शादी करवा दी जाए'. वहीं महिला के पति का कहना है कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. परिचित को घर बुलाया तो पूरी घटना का पता चला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
रेस्टोरेंट कर्मचारी ने की खुदकुशी : राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में रविवार दोपहर एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. उसमें रेस्टोरेंट के संचालक पर कई आरोप लगाए हैं. चित्रकूट थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.