चाकसू (जयपुर). नेशनल हाइवे-12 बाईपास पर बुधवार देर शाम तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने महिला के शव को चाकसू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
थानाधिकारी हीरालाल सैनी के अनुसार महिला सीता देवी (40) पत्नी मंगलाराम बैरवा निवासी भगवानपुरा खेत से घर लौट रही थी, इस दौरान महिला हाइवे पार करते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कार लगभग 50 फीट दूर गड्ढे में जाकर गिरी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार कुछ लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.