जयपुर. 27 अक्टूबर से शुरू हुए विंटर शेड्यूल में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन ठंडा ही रहा है. 3 महीने में 300 से ज्यादा विमान जयपुर में देरी से टेकऑफ और लैंड हुए. जबकि 4 दर्जन विमान रद्द हुए और 1 दर्जन से ज्यादा विमान जयपुर से अहमदाबाद भी डायवर्ट हुए.
वहीं, अगर विमानों के डायवर्जन की बात की जाए तो 5 दर्जन से अधिक विमान डायवर्ट हुए हैं. इस दौरान सबसे अधिक बार जयपुर से दिल्ली, देहरादून और बेंगलुरु के विमान रद्द किए गए. हर बार रद्द होने के कारण ऑपरेशनल ही बताया गया. एयरलाइंस प्रबंधन का कहना है कि विमान के रद्द होने की जानकारी यात्रियों को समय रहते दे दी जाती है. जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो.
90 दिन में दिल्ली की जगह जयपुर उतरे 90 विमान
विंटर शेड्यूल में दिल्ली में कई बार खराब मौसम का असर देखने को मिला. दिसंबर माह के अंत तक की बात की जाए तो अलग-अलग समय में करीब 90 विमान दिल्ली उतरने की जगह जयपुर में उतरे. इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों विमान शामिल थे.
कई फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट हुई
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य से कम होने के कारण आधा दर्जन से अधिक विमानों को जयपुर नहीं उतारा गया. ऐसे में उन्हें अहमदाबाद डायवर्जन करना पड़ा, क्लीयरेंस के बाद ही दोपहर तक विमान वापस जयपुर पहुंचे. इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.