ETV Bharat / state

National Bridge Championship : कश्मीर के 40 खिलाड़ियों का दल पहुंचा जयपुर, कहा- अब खेलों को लेकर तैयार हो रहा माहौल - Sports in Kashmir

ब्रिज चैंपियनशिप को लेकर मंगलवार को कश्मीर के 40 खिलाड़ियों का दल जयपुर पहुंचा. मीडिया से बात करते हुए खिलाड़ियो ने कहा कि अब कश्मीर में भी खेलों को लेकर माहौल तैयार हो रहा है. कश्मीर के युवा खेलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

Players from Kashmir Reached Jaipur
कश्मीर के 40 खिलाड़ियों का दल पहुंचा जयपुर
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 7:19 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विंटर नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप का आयोजन (Winter National Bridge Championship 2022) किया जा रहा है, जहां देशभर से आए नामी खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं. खास बात यह है कि इस खेल को अब एशियन गेम्स में भी शामिल किया गया है और हाल ही में भारत ने एशियन गेम्स में मेडल भी जीता था.

आमतौर पर जयपुर में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अन्य राज्यों के खिलाड़ी भाग लेने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार इस नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप में कश्मीर के तकरीबन 40 खिलाड़ियों का दल भी पहुंचा है. इन खिलाड़ियों का कहना है कि (Players from Kashmir Reached Jaipur) पिछले कुछ सालों में कश्मीर में खेलों से जुड़ा माहौल तैयार हो रहा है. यूथ खेलों को लेकर उत्साहित है. खासकर इन खेलों में कश्मीरी महिला खिलाड़ी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

कश्मीरी खिलाड़ियों ने क्या कहा

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंटरनेशनल ब्रिज चैंपियनशिप में कश्मीर से भाग लेने खिलाड़ियों का दल पहुंचा है, जिनमें महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में शामिल एक महिला खिलाड़ी लुबना बट का कहना है कि जयपुर में हम ब्रिज चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे हैं, क्योंकि यह एक यूनिक गेम है. लुबना का कहना है कि बीते कुछ सालों में कश्मीर में स्पोर्ट्स को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और अब कश्मीर के युवा खेलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि जो भी खेल हम सीखें, वह खेल हम अन्य लोगों को भी कश्मीर जाकर सिखा सकें.

वहीं, कश्मीर से आए दानिश फारुख का कहना है कि कश्मीर में अब अलग-अलग खेलों को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ रहा है. लोग हर तरह का खेल सीखना चाहते हैं और इसी के कारण कश्मीर से एक दल ब्रिज खेल सीखने जयपुर पहुंचा है. दानिश फारुख का कहना है कि आजकल इंटरनेट का जमाना है और कश्मीर में अब युवा अलग-अलग खेलों के बारे में सीख रहे हैं. इससे पहले कश्मीर में खेलों से जुड़ा माहौल देखने को नहीं मिलता था, लेकिन अब कश्मीरी युवक-युवतियां खेलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

पढ़ें : 64वीं अखिल भारतीय विंटर नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप, देश भर से 600 खिलाड़ी लेंगे भाग

कश्मीर ब्रिज एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी शौकत का कहना है कि धीरे-धीरे कश्मीर में स्पोर्ट्स के प्रति (Sports in Kashmir) लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है. शौकत बताते हैं कि किसी जमाने में ब्रिज प्रतियोगिता में सिर्फ 8 खिलाड़ी ही भाग लेते थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 40 पहुंच चुकी है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में विंटर नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप का आयोजन (Winter National Bridge Championship 2022) किया जा रहा है, जहां देशभर से आए नामी खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं. खास बात यह है कि इस खेल को अब एशियन गेम्स में भी शामिल किया गया है और हाल ही में भारत ने एशियन गेम्स में मेडल भी जीता था.

आमतौर पर जयपुर में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अन्य राज्यों के खिलाड़ी भाग लेने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार इस नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप में कश्मीर के तकरीबन 40 खिलाड़ियों का दल भी पहुंचा है. इन खिलाड़ियों का कहना है कि (Players from Kashmir Reached Jaipur) पिछले कुछ सालों में कश्मीर में खेलों से जुड़ा माहौल तैयार हो रहा है. यूथ खेलों को लेकर उत्साहित है. खासकर इन खेलों में कश्मीरी महिला खिलाड़ी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

कश्मीरी खिलाड़ियों ने क्या कहा

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंटरनेशनल ब्रिज चैंपियनशिप में कश्मीर से भाग लेने खिलाड़ियों का दल पहुंचा है, जिनमें महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में शामिल एक महिला खिलाड़ी लुबना बट का कहना है कि जयपुर में हम ब्रिज चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे हैं, क्योंकि यह एक यूनिक गेम है. लुबना का कहना है कि बीते कुछ सालों में कश्मीर में स्पोर्ट्स को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और अब कश्मीर के युवा खेलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि जो भी खेल हम सीखें, वह खेल हम अन्य लोगों को भी कश्मीर जाकर सिखा सकें.

वहीं, कश्मीर से आए दानिश फारुख का कहना है कि कश्मीर में अब अलग-अलग खेलों को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ रहा है. लोग हर तरह का खेल सीखना चाहते हैं और इसी के कारण कश्मीर से एक दल ब्रिज खेल सीखने जयपुर पहुंचा है. दानिश फारुख का कहना है कि आजकल इंटरनेट का जमाना है और कश्मीर में अब युवा अलग-अलग खेलों के बारे में सीख रहे हैं. इससे पहले कश्मीर में खेलों से जुड़ा माहौल देखने को नहीं मिलता था, लेकिन अब कश्मीरी युवक-युवतियां खेलों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.

पढ़ें : 64वीं अखिल भारतीय विंटर नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप, देश भर से 600 खिलाड़ी लेंगे भाग

कश्मीर ब्रिज एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी शौकत का कहना है कि धीरे-धीरे कश्मीर में स्पोर्ट्स के प्रति (Sports in Kashmir) लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है. शौकत बताते हैं कि किसी जमाने में ब्रिज प्रतियोगिता में सिर्फ 8 खिलाड़ी ही भाग लेते थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 40 पहुंच चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.