जयपुर. प्रदेश में 12 लोकसभा सीट पर मतदान दिवस मनाया जा रहा है. इसमें जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है. इस सीट से भाजपा की ओर से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस की ओर से कृष्णा पुनिया चुनावी मैदान में है. सोमवार को जयपुर के एक मतदान केंद्र पर जब दोनों का आमना - सामना हुआ तब दोनों के मध्य चुनावी प्रतिद्धंता का असर साफ नजर आया.
राठौड़ आए थे वोट कास्ट करने
वाक्या वैशाली नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र का है जहां भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया का आमना-सामना हुआ. दरअसल इस पोलिंग बूथ पर केंद्रीय मंत्री राठौड़ अपने परिवार के साथ मतदान करने आए थे. वे मतदाताओं के बीच कतार में लगे हुए थे. इस दौरान कृष्णा पूनिया भी वहां आ पहुंची. कृष्णा पूनिया इस मतदान केंद्र में बतौर प्रत्याशी जायजा लेने आई थी. उन्होंने यहां कतारों में लगे मतदाताओं से हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
ना अभिवादन, ना कोई बात
पूनिया कतार में खड़े कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को देखते हुए वहां से चली गई. इस दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनके परिवार के लोगों ने भी कृष्णा पूनिया को देखा लेकिन दोनों ही प्रत्याशियों ने आपस में एक दूसरे से ना तो अभिवादन किया और ना ही कोई बात की. हालांकि इस दौरान जब कृष्णा पूनिया से पूछा गया कि जिस संसदीय सीट से आप चुनाव लड़ रही हो वहां आपका स्वयं का वोट ही नहीं है. इस पर पूनिया ने कहा कि भले ही उनका खुद का यहां वोट ना हो लेकिन वह चाहती है कि यहां की जनता उन्हें वोट और समर्थन दें.
दो खिलाड़ियों के बीच ही नहीं बल्कि दो विचारधाराओं में भी हैं मुकाबला
कृष्णा पूनिया के अनुसार इस बार मुकाबला दो खिलाड़ियों के बीच ही नहीं है, बल्कि दो विचारधाराओं और दो पार्टी के बीच में है. पूनिया के अनुसार एक तरफ 5 साल की सरकार की जुमलेबाजी है तो दूसरी तरफ वह कांग्रेस है जिसने भारत को प्रगतिशील बनाने में अहम भूमिका निभाई. कृष्णा पूनिया के अनुसार इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है, जो इस बात का संकेत देती है कि मतदाता अब आपस में विचार विमर्श कर ही वोट डाल रहा है ताकि सही सरकार का चयन किया जा सके.
मतदान केंद्र पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद थे जिन्होंने अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. राठौड़ वैशाली नगर स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आम मतदाताओं के साथ कतार में लग कर मतदान किया. हालांकि इस केंद्र में ईवीएम मशीन की खराबी के चलते करीब 30 मिनट राठौड़ को कतार में खड़ा रहना पड़ा वहीं मतदान के बाद मीडिया से रूबरू हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को केवल सरकार बनने की उम्मीद थी लेकिन अब 2019 में भाजपा को पूर्ण बहुमत से देश में पुनः सरकार बनाने का विश्वास है. राठौड़ ने कहा कि जिस तरह परिवार की मजबूती के लिए परिवार के सदस्य काम करते हैं ठीक उसी तरह देश की मजबूती के लिए इस बार देश के मतदाता वोटिंग करेंगे और देश में वापस एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएंगे.