जयपुर. राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है. सोमवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 44 के नजदीक पहुंच गया था. सूरज आग बरसा रहा है, साथ ही 30 से 40 किमी प्रतिघंटे से चलने वाली हवाएं लू का एहसास करवा रही है. इसके बावजूद सोमवार को प्रदेश की 12 सीटों पर रिकॉर्ड मतदान हुआ. मतदाता भीषण गर्मी में भी घरों से बाहर निकलकर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने. सोमवार को प्रदेश की 12 सीटों पर 63.10 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2014 में हुए चुनाव में इन क्षेत्रों में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सोमवार को प्रदेश में दूसरे चरण के 12 सीटों पर मतदान खत्म हुए, जिसके अंतर्गत जनता ने भीषण गर्मी में भी काफी अधिक संख्या में मतदान किये. वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी और लू चलने के संकेत दिए गए हैं. विभाग का कहना है कि श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और बाड़मेर आमतौर पर लू से प्रभावित होते हैं. लेकिन आने वाले दिनों में इसका असर पूरे राजस्थान में देखा जाएगा. प्रदेश में अगले दो दिनों तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. प्रदेश भर में अगले 2 दिन कई स्थानो पर मौसम में बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी के भी संकेत मिले हैं.
प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
अजमेर -42.0 डिग्री
जयपुर- 41.5 डिग्री
कोटा - 42.4 डिग्री
बाड़मेर--43.3 डिग्री
जैसलमेर- 43.0 डिग्री
जोधपुर-40.5 डिग्री
बीकानेर 41.2 डिग्री
चूरू -- 43.2 डिग्री
श्रीगंगानगर- 41.5 डिग्री