जयपुर. राजधानी जयपुर समेत कई जगह पर गर्मी और उमस का मौसम देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के करीब 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज गुरुवार को कहीं पर हल्की तो कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 15 सितंबर से 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे अगले कुछ घंटे में और तीव्र होने की संभावना है. आगामी दो से तीन दिन के दौरान उड़ीसा, छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ाने की संभावना है. मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर कम दबाव के क्षेत्र तक विस्तृत है.
पढ़ें Farmers Worried In Kuchaman : कांस के फूल दे रहे बारिश की विदाई का संकेत, किसानों में छाई मायूसी
कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2 से 3 दिन के दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 15 सितंबर से 17 सितंबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5 से 6 दिन के दौरान दोपहर बाद कहीं कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें Rajasthan Weather Alert : जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद हल्की बारिश होने की संभावना
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.1 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 35.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 32 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 39 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39.6 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 29.1 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.2 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 26.4 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को प्रदेश के करीब 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.