जयपुर. प्रदेश के सभी जिलों में मानसून की बारिश होने के बाद 2 दिन के बाद मानसून दोबारा एक्टिव होगा. मौसम विभाग ने मंगलवार शाम इस सिलसिले में अलर्ट जारी करते हुए जानकारी दी है. विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अजमेर, भरतपुर, करौली, भीलवाड़ा, कोटा, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़ और झुंझनूं शामिल हैं। इन जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई जा रही है.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में एक और मानसून का दौर देखने को मिलेगा. सबसे पहले मंगलवार को राजधानी जयपुर में दिनभर उमस का माहौल रहा. दोपहर बाद कई इलाकों में बूंदाबांदी से हल्की राहत मिली. वहीं पूर्वी राजस्थान के दौसा, टोंक, भरतपुर और अजमेर में भी कुछ जगह हल्की बारिश की खबर है.
नया एक्टिव मानसून स्पेल : मौसम विभाज जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आज और कल अर्थात 5-6 जुलाई से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 7 जुलाई यानी शुक्रवार से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
पढ़ें 100 किलोमीटर में बारिश की भविष्यवाणी का ऐतिहासिक तरीका, रियासतकालीन तरीके से आज होगा मौसम का अनुमान
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 6-7 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी, यहां मानसून के फिर से सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.