ETV Bharat / state

जयपुरः विद्याधर नगर में भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, अंडरपास में भी भरा पानी - जयपुर बारिश की खबर

प्रदेश के विद्याधर नगर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर नालों का पानी भर गया. जिससे आम जनता और खासकर वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई. लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए अंडरपास से भी पानी की सही निकासी नहीं होने पर सड़कें दरिया बन गई. साथ ही जयपुर मौसम विभाग ने भी 2 सप्ताह तक बारिश की संभावना जताई है.

जयपुर में बारिश की खबर, News of rain in Jaipur
अंडरपास में भरा पानी
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 11:52 AM IST

विद्याधर नगर (जयपुर). प्रदेश में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश ने निगम प्रशासन के दावों को फेल कर दिया. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में झोटवाड़ा के दादी का फाटक और खिरणी फाटक के पास रेलवे की ओर से लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए अंडरपास में शनिवार को भी पानी की सही निकासी नहीं हुई.

सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को हुई परेशानी

जिस वजह से सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वाहन चालकों का निकलना भी मुश्किल हो गया. इस मानसून की बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई की पोल खोल दी है. शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. कॉलोनियों की गलियां भी पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं. राजधानी में तेज बारिश होने से मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, अगर नालों की सफाई की बात की जाए तो सच्चाई यह है कि शहर के कई नाले अभी भी कचरे और गंदगी से भरे हुए हैं.

पढ़ेंः जयपुर: तेज बारिश में 6 लोगों की मौत, मकान हुए ध्वस्त, कार आई पानी में तैरती नजर

लोगों का कहना है कि निगम ने सिर्फ मुख्य मार्गों के नालों की सफाई की है. जबकि अंदरूनी सड़कों के नालों के साथ कई नालों की सफाई सालों से नहीं हुई है. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों में पानी भरने से आम लोग काफी परेशान हैं. झोटवाड़ा के चूड़ा मार्केट में बने कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भरने से चूड़ा व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है.

पढ़ेंः जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने फहराया तिरंगा, नशा मुक्ति अभियान का किया आगाज

मौसम विभाग जयपुर केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसून अक्ष रेखा के करीब आने के साथ ही प्रदेश में बन रहे सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया के चलते अगले 2 सप्ताह तक मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 2 से 3 दिनों के दौरान अरब सागर से मजबूत दक्षिण पश्चिमी हवाओं की आने की संभावना रहेगी.

विद्याधर नगर (जयपुर). प्रदेश में शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश ने निगम प्रशासन के दावों को फेल कर दिया. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में झोटवाड़ा के दादी का फाटक और खिरणी फाटक के पास रेलवे की ओर से लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए अंडरपास में शनिवार को भी पानी की सही निकासी नहीं हुई.

सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को हुई परेशानी

जिस वजह से सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वाहन चालकों का निकलना भी मुश्किल हो गया. इस मानसून की बारिश ने नगर निगम के नालों की सफाई की पोल खोल दी है. शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. कॉलोनियों की गलियां भी पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं. राजधानी में तेज बारिश होने से मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, अगर नालों की सफाई की बात की जाए तो सच्चाई यह है कि शहर के कई नाले अभी भी कचरे और गंदगी से भरे हुए हैं.

पढ़ेंः जयपुर: तेज बारिश में 6 लोगों की मौत, मकान हुए ध्वस्त, कार आई पानी में तैरती नजर

लोगों का कहना है कि निगम ने सिर्फ मुख्य मार्गों के नालों की सफाई की है. जबकि अंदरूनी सड़कों के नालों के साथ कई नालों की सफाई सालों से नहीं हुई है. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों में पानी भरने से आम लोग काफी परेशान हैं. झोटवाड़ा के चूड़ा मार्केट में बने कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भरने से चूड़ा व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है.

पढ़ेंः जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने फहराया तिरंगा, नशा मुक्ति अभियान का किया आगाज

मौसम विभाग जयपुर केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मानसून अक्ष रेखा के करीब आने के साथ ही प्रदेश में बन रहे सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया के चलते अगले 2 सप्ताह तक मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 2 से 3 दिनों के दौरान अरब सागर से मजबूत दक्षिण पश्चिमी हवाओं की आने की संभावना रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.