जयपुर. जिले की बस्सी तहसील के रामसर पालावाला गांव में लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में घूस लेते वार्ड पंच गिरफ्तार किया गया है. वह आवासीय मकान का पट्टा देने के बदले 10000 रुपए की रिश्वत मांगकर परिवादी को परेशान कर रहा था. मंगलवार को शिविर में जैसे ही परिवादी ने उसे रिश्वत के 5000 रुपए दिए. घात लगाकर बैठी एसीबी टीम ने वार्ड पंच चौथूराम गुर्जर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे मामले में ग्राम सचिव बनवारी की संलिप्तता की एसीबी जांच कर रही है. आरोपी वार्ड पंच के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम तलाशी ले रही है. एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार, परिवादी ने एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को शिकायत दी कि आवासीय मकान का पट्टा देने की एवज में रामसर पालावाला ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 का वार्ड पंच चौथूराम गुर्जर और ग्राम सचिव बनवारी उससे 10000 रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे हैं.
पढ़ेंः अजमेर विकास प्राधिकरण का गिरदावर 20 हजार रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार
एसीबी जयपुर के डीआईजी कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई के एएसपी अब्दुल आहद खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को जयपुर ग्रामीण इकाई के उपाधीक्षक नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर 3 के वार्ड पंच चौथूराम गुर्जर को परिवादी से 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी ग्राम सचिव बनवारी की भूमिका को लेकर एसीबी की टीम जांच कर रही है.
पढ़ेंः एसीबी टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार
महंगाई राहत शिविर में बुलाया रुपए देनेः शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाते हुए परिवादी को वार्ड पंच चौथूराम गुर्जर को देने के लिए रुपए देकर भेजा. उसने परिवादी को गांव में चल रहे महंगाई राहत शिविर में रुपए देने के लिए बुलाया. जहां परिवादी ने जैसे ही उसे रुपए दिए एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया. इसके बाद टीम उसे लेकर जयपुर पहुंची. जहां एसीबी के आईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है.