जयपुर. राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में देर रात 11 बजे के बाद जमकर बवाल उपजा जहां एक होटल में ठहरे हुए बारातियों और होटल कर्मचारियों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई (Stone pelting In Jaipur). देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच में इस कदर तकरार बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया. यह देख रास्ते से गुजर रहे लोग सहम गए और आसपास रहने वाले लोग हो हल्ला सुनकर अपनी छतों पर आ गए.
पथराव की सूचना पर माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोर्स को तैनात कर मामला शांत करवाया गया (Viral Video of Stone pelting). एहतियातन आसपास के इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात की गई है और पथराव करने वाले लोगों को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो के आधार पर आईडेंटिफाई किया जा रहा है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि चांदी की टकसाल स्थित शिमला होटल में ठहरी बारात के कुछ लोगों व होटल कर्मचारियों के बीच में कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया, जिसमें दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया.
जयपुर में बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, कॉलोनी में घुसकर किया पथराव...2 लग्जरी गाड़ियां तोड़ी
घटना के जो वीडियो सामने आए हैं उसके आधार पर पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. पथराव के पीछे क्या कारण रहे हैं इसकी भी पड़ताल की जा रही है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दी गई है. पुलिस प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है.