शाहपुरा (जयपुर). जिले के अमरसर थाना इलाके के करीरी गांव में महिला का शव मिलने का मामला गरमता जा रहा है. वहीं मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को मृतका के पीहर पक्ष और बड़ी संख्या में ग्रामीण अमरसर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. इस दौरान पीहर पक्ष ने मृतका के ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव दफनाने का आरोप लगाया है.
वहीं थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन की सूचना पर शाहपुरा डीएसपी राजेश मलिक, शाहपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह, मनोहरपुर थाना प्रभारी महावीर सिंह भी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को करीरी गांव के पीरावाला जोहड़ में गड्ढे में एक महिला का शव दबा मिला था. शव की पहचान हाल निवासी सावित्री देवी के रूप में हुई थी, मृतका के सिर पर चोट के निशान पाए गए थे. प्रथम दृष्टया सावित्री की हत्या कर यहां गड्ढे में दबाने की आंशका जताई गई थी.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में लगातार बढ़ रहे हैं महिलाओं के विरूद्ध अपराध : रिपोर्ट
मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर षड्यंत्र पूर्वक सावित्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ अमरसर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए, धरनार्थियों की मांग है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और निष्पक्ष जांच की जाए. मृतका के भाई मनोज मीणा ने बताया कि उसकी दो बहनों की शादी करीरी में हुई थी. छोटी बहन सावित्री का पति सीआईएसएफ में है, जिसकी ड्यूटी दिल्ली में है. सावित्री का पति और अन्य पूर्व में दहेज को लेकर सावित्री को परेशान करते थे. आपसी समझाईश के बाद सावित्री अपने पति के साथ दिल्ली चली गई थी. इसके बाद 4नवम्बर को सावित्री की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी,6 दिसंबर को महिला का शव करीरी गांव में मिला.