ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण भी हो रहे जागरूक, गांव को किया सैनिटाइज

कोरोना वायरस को लेकर अब आमजन भी जागरूक होने लगे हैं और सभी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कई काम कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी जयपुर की आमेर तहसील में ग्रामीणों ने सरपंच के सहयोग से उदयपुरिया गांव को सैनिटाइज किया.

jaipur news, effect of corona in jaipur,  Sanitization in Udaipuria in village, जयपुर न्यूज, जयपुर में कोरोना का असर, उदयपुरिया गांव में सैनिटाइज
आमेर के उदयपुरिया गांव को किया सैनिटाइज
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 3:56 PM IST

जयपुर. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस को लेकर अब आमजन भी जागरूक होने लगे हैं और सभी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कई काम कर रहे हैं. लोग अपने घरों के साथ गांव और मोहल्ले में भी सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी जयपुर की आमेर तहसील में ग्रामीणों ने सरपंच के सहयोग से उदयपुरिया गांव को सैनिटाइज किया.

आमेर के उदयपुरिया गांव को किया सैनिटाइज

उदयपुरिया निवासी शिवराज उदय ने बताया कि आमेर तहसील के गांव उदयपुरिया में कोरोना से बचाव के लिए पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है, जिसके चलते शहरों के साथ ही गांव में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए छिड़काव किया है. महामारी से बचने के लिए स्थानीय सरपंच राजकुमार खोवाल ने भी अपना सहयोग दिया है.

पढ़ें- CORONA राहत कोष में अब तक जमा हुए 67 करोड़ रुपए

वहीं लॉकडाउन के चलते लोगों से अपील की जा रही है कि, केवल अपने घरों में रहे, घरों से बाहर न निकले. इसके ही साथ गांव के लोगों के सहयोग से गरीब और बेसहारा लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाए रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.

जयपुर. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. कोरोना वायरस को लेकर अब आमजन भी जागरूक होने लगे हैं और सभी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कई काम कर रहे हैं. लोग अपने घरों के साथ गांव और मोहल्ले में भी सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी जयपुर की आमेर तहसील में ग्रामीणों ने सरपंच के सहयोग से उदयपुरिया गांव को सैनिटाइज किया.

आमेर के उदयपुरिया गांव को किया सैनिटाइज

उदयपुरिया निवासी शिवराज उदय ने बताया कि आमेर तहसील के गांव उदयपुरिया में कोरोना से बचाव के लिए पूरे गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है, जिसके चलते शहरों के साथ ही गांव में भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए छिड़काव किया है. महामारी से बचने के लिए स्थानीय सरपंच राजकुमार खोवाल ने भी अपना सहयोग दिया है.

पढ़ें- CORONA राहत कोष में अब तक जमा हुए 67 करोड़ रुपए

वहीं लॉकडाउन के चलते लोगों से अपील की जा रही है कि, केवल अपने घरों में रहे, घरों से बाहर न निकले. इसके ही साथ गांव के लोगों के सहयोग से गरीब और बेसहारा लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाए रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.