जयपुर. होली का त्यौहार में जगह-जगह रंग बिखरे रहे हैं तो लोकतंत्र का पर्व इस रंगोत्सव से अछूता नहीं रह सकता. यही वजह है कि राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत इन दिनों थीम बेड अभियान और पोस्टर कार्यक्रमों की बहार है.
प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर की ओर से अलग अलग अभियान के जरिए मतदाताओं में मतदान बढ़ाने के लिए जागरूकता बढ़ाई जा रही है. इसके तहत रंगों का त्योहार होली को भी फोकस किया गया.
प्रदेश के कई जिलों में होली पर राजस्थानी लोकगीत के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. गाने के जरिए राजस्थानी भाषा से आम मतदाता को वोट देने की अपील कि जा रही है. आम जनता या वोटर्स को इनकी ही भाषा लुभाने की कोशिश की जा रही है.
साथ ही लोक संस्कृति के जरिए आम मतदाताओं के दिल को छूने की कोशिश की जा रही है. खास तौर पर बारां , कोटा, बीकानेर , जयपुर सहित आधा दर्जन जिलों में थीम बैंड कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कई जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्टून कैरेक्टर्स के जरिए भी मतदाताओं को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बहरहाल राज्य निर्वाचन विभाग स्वीप गतिविधियों के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है , लेकिन यह कितनी कोशिश कामयाब हो पाती है यह तो मतदान के बाद आने वाला वोटिंग परसेंटेज ही बता पाएगा.