जयपुर. देश में धर्मांतरण के मामलों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हैं. हाल ही में राजस्थान के अलवर, दौसा, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में धर्मांतरण के मामलों (VHP minister Bajrang Bagra demand) को लेकर सियासी बयानबाजी रही है. लेकिन अब इस मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद ने केंद्र की मोदी सरकार से देश के अलग-अलग राज्यों में मिल रही शिकायतों के मध्यनजर केंद्रीय स्तर पर धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग (demand for anti conversion law) की है.
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री बजरंग बागड़ा ने कहा कि धर्मांतरण की घटनाएं भारत के हर राज्य में हो रही हैं. कहीं ज्यादा कहीं कम है. राजस्थान में भी धर्मांतरण की घटनाएं लगातार हो रही हैं. जिसमें हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में ज्यादा और तेजी से हो रही है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इस विषय में कार्रवाई करते हैं, वह लगातार काम कर रहे हैं. हिंदू समाज में जागरण करने के लिए समय-समय पर शिविर लगाया जाता है. सत्संग के माध्यम से भी जागरुक किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी यह समस्या बढ़ती जा रही है. इसलिए विश्व हिंदू परिषद धर्मांतरण विरोधी कानून लाने की मांग केंद्र सरकार से कर रहा है.
पढ़ें. राजस्थान में धर्मांतरण: भाजपा ने उठाए गहलोत सरकार पर सवाल, सख्त कार्रवाई की मांग
उन्होंने कहा कि राज्यों में राज्य स्तर पर धर्म विरोधी कानून प्रभावी नहीं है. लेकिन केंद्रीय स्तर पर धर्मांतरण विरोधी कानून लाया जाए. इस कानून में धोखे या लालच से किसी का धर्मांतरण किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान हो. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपनी इच्छा से धर्म बदलता है तो ये उसका संवैधानिक अधिकार है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में देख रहे हैं कि लगातार पैसे के लालच में धर्म बदलने का काम हो रहा है. इसे रोकने के लिए विश्व हिन्दू परिषद मजबूत कानून की मांग करती है.
हितचिंतक अभियान चलाएंगेः विहीप के केंद्रीय मंत्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि 2024 में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के देश व्यापी हितचिंतक अभियान को सर्वस्पर्शी बनाने के लिए 6 से 20 नवंबर तक हम समाज के हर जाति, पंथ, संप्रदाय से संपर्क कर उन्हें हिन्दू समाज व राष्ट्र हित के कार्यों से जोड़ेंगे. उन्होंने बताया कि विहिप कि दृष्टि से जयपुर प्रांत में 2 लाख हितचिंतक बनाने का लक्ष्य लिया गया है. इसके लिए निचले स्तर तक टोलियां बनाई गई हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बड़े बाजार के पास डेस्क लगाएंगे. बजरंग दल की विशेष योजना के अनुसार महाविद्यालय, छात्रावास, कोचिंग, लाइब्रेरी, जिम आदि में संपर्क किया जाएगा. स्टूडेंट्स वाले क्षेत्रों में डेस्क लगाकर हितचिंतक बनाया जाएगा.
पढ़ें. छात्रा के साथ हथियार के बल पर गैंगरेप, अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप...
साथ ही दुर्गावाहिनी की ओर से छात्राओं को जोड़ने के लिए भी गर्ल्स कॉलेज, हॉस्टल, लाइब्रेरी, कोचिंग में संपर्क योजना बनी है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों, मजदूरों, व्यपारियों को जोड़ने के लिए भी अलग से टोलिया बनी हैं. शेष टोलियां घर घर जाकर गृह संपर्क करेंगी. उन्होंने कहा कि विशेष वर्गों यथा डॉक्टरों, इंजीनियरों, चार्टर्ड अकाउंटेंटों, वकील, पूर्व जजों, गायकों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों इत्यादि यानी सभी तरह के सेलेब्रिटी को भी जोड़ेंगे. हितचिंतक अभियान का उद्देश्य विहिप के विभिन्न आयामों के कार्यों का जन सेवार्थ विस्तार करना है .
आंतरिक और बाहरी खतराः बागड़ा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के सामने कई चुनौतियां हैं. कुछ हमारी आंतरिक कमजोरियां हैं जो हिंदू समाज में छुआछूत , भेदभाव है, इससे निपटना होगा. साथ ही बाहर से जो चुनौतियां हमें मिल रही हैं, वह भी बड़ी है. विश्व के हर मानव को अपनी पूजा पद्धति चेंज करने का हक है. लेकिन यह बात जब हिंसा तक पहुंचती है और संवाद, विमर्श के बाहर चली जाती है. जिस तरह से पिछले दिनों में हिंदू समाज में हमले हो रहे हैं. उसे रोकने के लिए संविधान में व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद संविधान की व्यवस्था में आस्था रखता है उसके अनुसार हम काम करेंगे.
पढ़ें. परिवार ने लगाए जबरन धर्मांतरण के आरोप, एसपी से मांगी सुरक्षा
विहीप राजनीति दल नहींः बागड़ा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद कभी भी राजनीति में अपनी भागीदारी नहीं निभाता है. हिंदू समाज के संगठन और हिंदुओं की संस्कृति की रक्षा के लिए काम करता है. जहां तक राजनीति का सवाल है यह जरूर है कि कुछ राजनीतिक दल हिंदू संस्कृति के समर्थक होते हैं, कुछ समर्थक नहीं होते हैं. अभी जो सरकार है वह हिंदू संस्कृति के समर्थक है . इसलिए लगता है कि विश्व हिंदू परिषद सत्ता में है. लेकिन विश्व हिंदू परिषद सत्ता में नहीं है और ना ही सत्ता में आना है , लेकिन जब जब एक पक्ष की सरकार बनी , एक विचारधारा की सरकार बनी है उस वक्त हिंदुओं को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.
लव जिहाद बड़ी चुनौतीः बागड़ा ने कहा कि मौजूदा वक्त में मिल रही चुनौती पर विश्व हिंदू परिषद काम कर रहा है. लव जिहाद उसी का एक स्वरूप है. हम कानून के दायरे में रहकर किस तरह से कार्य करें, उस पर ध्यान दिया जा रहा है. संवैधानिक व्यवस्था का सम्मान करते हुए समाज में चेतना के लिए विहीप लगातार काम कर रहा है. हिंदू समाज में जागरण और चेतना के लिए विश्व हिंदू परिषद हर जगह पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार अपराधियों को दंड देने से सुधार नहीं होता. अपराध नहीं हो, इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा. इसके लिए कम काम कर रहे हैं.