चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू में शनिवार को वसुंधरा जन रसोई का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान पूर्व एससी आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
खोलिया ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सुशासन का नाम वसुंधरा सरकार है. वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल में राजस्थान के हर वर्ग के लिए कई सौगातें दी. आज प्रदेश मे बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आमजन डरा हुआ है. राजस्थान की जनता वसुंधरा राजे के कार्यकाल को याद कर रही है.
विकेश खोलिया ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे ही सुशासन ला सकती है. राजस्थान में आज भी वसुंधरा राजे के काम बोल रहे हैं. वहीं, उन्होंने भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर चस्पा पार्टी पोस्टरों में राजे की फोटो गायब होने पर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में फिर से वसुंधरा राजे ही राजस्थान की सीएम बनेंगी.