ETV Bharat / state

Vasundhara Raje On Rajasthan Budget 2023: गहलोत की गलती पर वसुंधरा की दो टूक, बोलीं- ऐसे शख्स के हाथ में प्रदेश सुरक्षित नहीं

Vasundhara Raje Reacts,बजट 2023 प्रेजेंट करते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से ऐतिहासिक गलती हो गई. विपक्ष ने इसे मुद्दा बना कर हल्ला मचाना शुरू कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने कार्यकाल और अपनी जिम्मेदारियों का हवाला दे वर्तमान सीएम को आड़े हाथों लिया.

Vasundhara Raje Speaks
गहलोत की गलती पर वसुंधरा का रिएक्शन
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 12:11 PM IST

गहलोत की गलती पर वसुंधरा की दो टूक

जयपुर. वसुंधरा राजे सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में पुराना बजट पढ़ने को एक तरह से अक्षम्य बताया. उन्होंने सीएम की इस गलती पर सख्त ऐतराज जताया. अपने दिन याद किए. कहा वो भी बतौर सीएम बजट पढ़ चुकी हैं लेकिन कभी ऐसी गलती नहीं की इसलिए क्योंकि वो बजट पटल पर रखने से पहले उसको ठीकठाक से पढ़कर, समझ कर आती थीं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम के इकबाल पर भी सवाल खड़े किए.

क्या कहा वसुंधरा ने- सीएम आज बतौर वित्त मंत्री अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे थे तभी पुराना बजट पढ़ने लगे. इस पर बाहर आकर पूर्व सीएम बोलीं- मैं जब मुख्यमंत्री थी तो 2 बार बजट को पढ़ती थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे. इतिहास में पहली बार हुआ जब पुराना बजट पढ़ा गया. सवाल दागा कि जो मुख्यमंत्री पुराना बजट पढ़ सकता है तो आप सोच सकते हैं उसके राज में राजस्थान कितना सुरक्षित है.

क्या हुआ था?- आज सीएम अशोक गहलोत अपना बजट पेश कर रहे थे इसी दौरान वो इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर पिछले साल का बजट पढ़ गए. गलती के बारे में उन्हें उनके मंत्री महेश जोशी ने बताया. लेकिन इसे ही विपक्षी खेमे ने पकड़ लिया और शोर शराबा शुरू हो गया. सीएम का मजाक बन गया. विपक्ष शेम शेम कहते हुए वेल में आ गया. स्पीकर सीपी जोशी ने इस पर सख्त आपत्ति जताई और नाराजगी जाहिर कर अपने होने की अहमियत समझाने की कोशिश की. इसके बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुआ तो स्पीकर ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी.

पढ़ें- Rajasthan Budget Speech Mistake: बजट भाषण बना मजाक, सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट...हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित

गहलोत की गलती पर वसुंधरा की दो टूक

जयपुर. वसुंधरा राजे सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में पुराना बजट पढ़ने को एक तरह से अक्षम्य बताया. उन्होंने सीएम की इस गलती पर सख्त ऐतराज जताया. अपने दिन याद किए. कहा वो भी बतौर सीएम बजट पढ़ चुकी हैं लेकिन कभी ऐसी गलती नहीं की इसलिए क्योंकि वो बजट पटल पर रखने से पहले उसको ठीकठाक से पढ़कर, समझ कर आती थीं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम के इकबाल पर भी सवाल खड़े किए.

क्या कहा वसुंधरा ने- सीएम आज बतौर वित्त मंत्री अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे थे तभी पुराना बजट पढ़ने लगे. इस पर बाहर आकर पूर्व सीएम बोलीं- मैं जब मुख्यमंत्री थी तो 2 बार बजट को पढ़ती थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे. इतिहास में पहली बार हुआ जब पुराना बजट पढ़ा गया. सवाल दागा कि जो मुख्यमंत्री पुराना बजट पढ़ सकता है तो आप सोच सकते हैं उसके राज में राजस्थान कितना सुरक्षित है.

क्या हुआ था?- आज सीएम अशोक गहलोत अपना बजट पेश कर रहे थे इसी दौरान वो इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर पिछले साल का बजट पढ़ गए. गलती के बारे में उन्हें उनके मंत्री महेश जोशी ने बताया. लेकिन इसे ही विपक्षी खेमे ने पकड़ लिया और शोर शराबा शुरू हो गया. सीएम का मजाक बन गया. विपक्ष शेम शेम कहते हुए वेल में आ गया. स्पीकर सीपी जोशी ने इस पर सख्त आपत्ति जताई और नाराजगी जाहिर कर अपने होने की अहमियत समझाने की कोशिश की. इसके बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुआ तो स्पीकर ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी.

पढ़ें- Rajasthan Budget Speech Mistake: बजट भाषण बना मजाक, सीएम गहलोत पढ़ने लगे पुराना बजट...हंगामे के बाद विधानसभा स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.