जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय के मुख्य गेट पर परमानेंट रूप से 2 स्थाई होर्डिंग लगे हुए थे. 14 सितंबर को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सतीश पूनिया की नियुक्ति हुई थी. उसके बाद से माना जा रहा था कि अब इन होर्डिंग्स को तुरंत बदला जाएगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि पूर्व में लगे होर्डिंग में सतीश पूनिया का चेहरा शामिल नहीं था.
लेकिन, अब मंगलवार को पूनिया एक भव्य समारोह में अपना पदभार ग्रहण करने वाले हैं. ऐसे में उससे ठीक पहले यह होर्डिंग बदल दी गई और इसमें प्रदेश के प्रमुख भाजपा नेताओं को एक साथ दिखाया गया है. पहले होर्डिंग्स में अमित शाह, जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया नजर आ रहे हैं.
पढे़ं- कांग्रेस नेताओं ने सुनी समस्याएं, सप्ताह में 5 दिन होगी जन सुनवाई
इसके साथ ही दूसरे होर्डिंग में केंद्र के तीन प्रमुख नेताओं के साथ दूसरे छोर पर प्रदेश के चार प्रमुख नेता, जिनमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शामिल हैं. इसका मतलब साफ है कि इसके जरिए पार्टी ने यह मैसेज दे दिया है कि राजस्थान में भाजपा पूरी तरह एकजुट है.