जयपुर. रेल यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. अब एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है. जयपुर के ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को खड़ा किया गया है. आचार संहिता हटने के बाद ट्रैन जल्दी ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी. यह ट्रेन जयपुर-अहमदाबाद या जयपुर-इंदौर रूट पर संचालित होगी. हालांकि इस ट्रेन का रूट और समय रेलवे बोर्ड की ओर से तय किया जाएगा. राजस्थान में तीन वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं. अब एक और ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद राजस्थान में अब चार वंदे भारत ट्रेन हो जाएंगी.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत ट्रेन जयपुर के ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है. आचार संहिता हटने के बाद जल्द ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा. ट्रेन में 8 कोच होंगे. वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल होने के बाद नियमित रूप से संचालन शुरू किया जाएगा. वंदे भारत वर्ल्ड क्लास ट्रेन है. ट्रेन के डोर ऑटोमेटिक हैं. ट्रेन में सफर करने के दौरान फ्लाइट जैसी सुविधाएं यात्रियों की दी जा रही हैं. दिव्यांगों के लिए सुविधाओं को ध्यान में रखते विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.
ट्रेन के टॉयलेट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है. ट्रेन के टॉयलेट में बटन टच करते ही टॉयलेट का डोर ओपन होगा. ट्रेन में स्वदेशी तकनीक का उपयोग किया गया है. ट्रेन में आपातकालीन सुविधाएं दी गई हैं. इमरजेंसी के समय यात्री तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं. यात्रियों के खानपान संबंधी तमाम सुविधाएं ट्रेन में हैं. पानी की बोतल रखने के लिए सीट के नीचे सुविधा दी हुई है. यात्रियों को कोई परेशानी हो, तो ड्राइवर से संपर्क कर सकते हैं. ट्रेन में यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की तमाम व्यवस्थाएं हैं. ट्रेन में मिनी पैंट्री कार की सुविधा है, जिसमें जिसमें वेज और नॉनवेज खाने की व्यवस्था रहेगी. आइसक्रीम के लिए भी सुविधा है. गर्म चाय-कॉफी के लिए बॉयलर की सुविधा है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा: राजस्थान की तीनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा किया गया है. अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर, जोधपुर-साबरमती और उदयपुर-जयपुर ट्रेन 110 की जगह 130 की रफ्तार से चलेगी. सबसे पहले जयपुर से दिल्ली के बीच राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई थी. इसके बाद जोधपुर से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई और फिर उदयपुर से जयपुर वंदे भारत की शुरुआत की गई. अब चौथी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है.