जयपुर. टीएस कृष्णमूर्ति के मना करने के बाद बीसीसीआई ने विनोद जुत्शी को आरसीए चुनाव के लिए नया चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. जो बुधवार को आरसीए एकेडमी पहुंचकर चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकते है. वहीं, इससे पहले जुत्शी का स्वागत करने के लिए आरसीए के वर्तमान पदाधिकारी और जोशी गुट से जुड़े आरसीए उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल और संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर आरसीए एकेडमी पहुंचे.
दोनों ही पदाधिकारियों ने आरसीए चुनाव में जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि वैभव गहलोत के निर्विरोध जीत के समीकरण बन रहे हैं. उन्होंने इक्का-दुक्का जिला संघ पर क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाया और ऐसे विरोधी गुटों से किसी भी प्रकार के समझौते की गुंजाइश को खारिज किया.
यह भी पेढ़ें- प्रकाश पर्व के मौके पर स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन
उन्होंने कहा कि हाल ही में आरएस नांदू की ओर से जो वोटर लिस्ट जारी की गई, उसमें भी 19 वोट उनके हैं. जबकि उनकी लिस्ट में ये संख्या 26 के करीब है. उन्होंने कहा कि अब आरसीए में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है और सभी एकजुट होकर क्रिकेट के लिए काम करना चाहते हैं.