ETV Bharat / state

RCA पदाधिकारियों का दावा...वैभव गहलोत के निर्विरोध जीत के बन रहे समीकरण - jaipur election officer

आरसीए के चुनाव अब 4 अक्टूबर से पहले होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस संबंध में जल्द चुनाव अधिकारी विनोद जुत्शी चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकते है. उधर आरसीए एकेडमी पहुंचे जोशी गुट ने वैभव गहलोत के निर्विरोध जीत के समीकरण बनने का दावा किया है.

jaipur news, jaipur election officer, rca election, जयपुर समाचार, जयपुर चुनाव अधिकारी , आरसीए चुनाव, rca academy,
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 4:19 PM IST

जयपुर. टीएस कृष्णमूर्ति के मना करने के बाद बीसीसीआई ने विनोद जुत्शी को आरसीए चुनाव के लिए नया चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. जो बुधवार को आरसीए एकेडमी पहुंचकर चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकते है. वहीं, इससे पहले जुत्शी का स्वागत करने के लिए आरसीए के वर्तमान पदाधिकारी और जोशी गुट से जुड़े आरसीए उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल और संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर आरसीए एकेडमी पहुंचे.

दोनों ही पदाधिकारियों ने आरसीए चुनाव में जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि वैभव गहलोत के निर्विरोध जीत के समीकरण बन रहे हैं. उन्होंने इक्का-दुक्का जिला संघ पर क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाया और ऐसे विरोधी गुटों से किसी भी प्रकार के समझौते की गुंजाइश को खारिज किया.

यह भी पेढ़ें- प्रकाश पर्व के मौके पर स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन

उन्होंने कहा कि हाल ही में आरएस नांदू की ओर से जो वोटर लिस्ट जारी की गई, उसमें भी 19 वोट उनके हैं. जबकि उनकी लिस्ट में ये संख्या 26 के करीब है. उन्होंने कहा कि अब आरसीए में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है और सभी एकजुट होकर क्रिकेट के लिए काम करना चाहते हैं.

जयपुर. टीएस कृष्णमूर्ति के मना करने के बाद बीसीसीआई ने विनोद जुत्शी को आरसीए चुनाव के लिए नया चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. जो बुधवार को आरसीए एकेडमी पहुंचकर चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकते है. वहीं, इससे पहले जुत्शी का स्वागत करने के लिए आरसीए के वर्तमान पदाधिकारी और जोशी गुट से जुड़े आरसीए उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल और संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर आरसीए एकेडमी पहुंचे.

दोनों ही पदाधिकारियों ने आरसीए चुनाव में जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि वैभव गहलोत के निर्विरोध जीत के समीकरण बन रहे हैं. उन्होंने इक्का-दुक्का जिला संघ पर क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाया और ऐसे विरोधी गुटों से किसी भी प्रकार के समझौते की गुंजाइश को खारिज किया.

यह भी पेढ़ें- प्रकाश पर्व के मौके पर स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन

उन्होंने कहा कि हाल ही में आरएस नांदू की ओर से जो वोटर लिस्ट जारी की गई, उसमें भी 19 वोट उनके हैं. जबकि उनकी लिस्ट में ये संख्या 26 के करीब है. उन्होंने कहा कि अब आरसीए में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है और सभी एकजुट होकर क्रिकेट के लिए काम करना चाहते हैं.

Intro:जयपुर - आरसीए के चुनाव अब 4 अक्टूबर से पहले होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में जल्द चुनाव अधिकारी विनोद जुत्शी चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकते हैं। उधर, आरसीए अकेडमी पहुंचे जोशी गुट ने वैभव गहलोत के निर्विरोध जीत के समीकरण बनने का दावा किया है।


Body:टीएस कृष्णमूर्ति के मना करने के बाद बीसीसीआई ने विनोद जुत्शी को आरसीए चुनाव के लिए नया चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। जो आज आरसीए अकेडमी पहुंचकर चुनाव कार्यक्रम जारी कर सकते हैं। वहीं इससे पहले जुत्शी का स्वागत करने के लिए आरसीए के वर्तमान पदाधिकारी और जोशी गुट से जुड़े आरसीए उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल और संयुक्त सचिव महेंद्र नाहर आरसीए अकेडमी पहुंचे। दोनों ही पदाधिकारियों ने आरसीए चुनाव में जीत का दावा किया। साथ ही कहा कि वैभव गहलोत के निर्विरोध जीत के समीकरण बन रहे हैं। उन्होंने इक्का-दुक्का जिला संघ पर क्रिकेट को बर्बाद करने का आरोप लगाया। और ऐसे विरोधी गुटों से किसी भी प्रकार के समझौते की गुंजाइश को खारिज किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में आरएस नांदू की ओर से जो वोटर लिस्ट जारी की गई, उसमें भी 19 वोट उनके हैं। जबकि उनकी लिस्ट में ये संख्या 26 के करीब है। उन्होंने कहा कि अब आरसीए में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है। और सभी एकजुट होकर क्रिकेट के लिए काम करना चाहते हैं।
बाईट - महेंद्र नाहर, संयुक्त सचिव, आरसीए
बाईट - मोहम्मद इकबाल, उपाध्यक्ष, आरसीए


Conclusion:वहीं माना जा रहा है कि चुनाव अधिकारी विनोद जुत्शी के आज आरसीए एकेडमी पहुंचने के बाद, चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल 27 सितंबर की तारीख आगे बढ़ने के बाद अब 4 अक्टूबर से पहले-पहले चुनाव संपन्न होने के कयास लगाये जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.