जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा के पद से इस्तीफा देने के बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग को लेकर उपवास कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई. डॉक्टर्स ने उपेन की जांच कर ड्रिप चढ़ाते हुए उपवास खत्म करने की सलाह दी है, हालांकि उपेन ने उपवास जारी रखते हुए सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव 12 अगस्त से अन्न त्याग कर उपवास कर रहे हैं. इससे पहले उपेन ने प्रदेश के युवाओं के साथ 10 अगस्त को कर्मचारी चयन बोर्ड मुख्यालय पर एक दिन उपवास किया था, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांग नहीं मानी गई. उपेन ने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड में अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों की तत्काल नियुक्ति की जाए, ताकि सितम्बर-अक्टूबर में होने वाली 8 भर्ती परीक्षाएं प्रभावित न हों.
पढ़ें. एसआई भर्ती को लेकर फिर निशाने पर RPSC , किरोड़ी के तंज, तो उपेन यादव के तीखे सवाल
इन मांगों को लेकर उपवास कर रहे उपेन :
- कर्मचारी चयन बोर्ड में नए अध्यक्ष की नियुक्ति
- फायरमैन, वनरक्षक, अध्यापक भर्तियों का परिणाम जारी करने
- पशु परिचर, कनिष्ठ अनुदेशक और अन्य नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने
- नई 1 लाख भर्तियों का विभागवार वर्गीकरण करके भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने
- अध्यापक भर्ती में 4500 पदों को दोबारा जोड़ने
अगले दो महीने में होनी हैं ये परीक्षाएं :
- 9 सितंबर को 2730 पदों के लिए सूचना सहायक भर्ती परीक्षा
- 17 सितंबर को 5190+198 पदों के लिए कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा
- 24 सितंबर (पहली पारी) में 2058 पदों के लिए संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा
- 24 सितंबर (दूसरी पारी) में 1588 पदों के लिए संविदा नर्सेज भर्ती परीक्षा
- 14 अक्टूबर (पहली पारी) में 583 पदों के लिए संगणक भर्ती परीक्षा
- 14 अक्टूबर (दूसरी पारी) में 1965 पदों के लिए पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा
- 21 अक्टूबर (पहली पारी) में 430 पदों के लिए कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा
- 21 अक्टूबर (दूसरी पारी) में 1206 पदों के लिए सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा