ETV Bharat / state

New Chairman of RSSB : नए अध्यक्ष की मांग, उपेन यादव ने किया 10 अगस्त को 1 दिन के उपवास का ऐलान - Rajasthan Hindi news

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद आगामी परिक्षाओं और रिजल्ट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने 10 अगस्त को उपवास करने का ऐलान किया है.

Upen Yadav Announced one Day fast
उपेन यादव ने किया एक दिन के उपवास का ऐलान
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 7:16 PM IST

उपेन यादव ने किया एक दिन के उपवास का ऐलान.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अपने नए अध्यक्ष का इंतजार है. निवर्तमान चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने जुलाई में अपना इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने और सितंबर-अक्टूबर में प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में नए अध्यक्ष को नियुक्त करने की मांग को लेकर अब बेरोजगार एक दिन का उपवास कर सरकार का ध्यान आकर्षित कराएंगे.

10 अगस्त को उपवास : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सितंबर और अक्टूबर महीने में 8 भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. इनमें सूचना सहायक भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती, संविदा नर्सेज भर्ती, संगणक भर्ती, पर्यवेक्षक भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती और सुपरवाइजर भर्ती शामिल हैं. साथ ही फायरमैन, वनरक्षक, अध्यापक जैसी भर्तियों का रिजल्ट आना बाकी है. ऐसे में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने 10 अगस्त को 1 दिन का उपवास करने का ऐलान किया है.

पढ़ें. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश, मंजूर नहीं हुआ तो अटक सकती हैं 5 भर्ती परीक्षा

भर्तियां हो रही प्रभावित : उपेन ने कहा कि जुलाई महीने में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की तमाम भर्तियां प्रभावित हो रही हैं. सितंबर में भर्तियां प्रस्तावित हैं, अध्यापक, फायरमैन, वनरक्षक भर्तियों के परिणाम जारी नहीं हुए हैं. राज्य सरकार जिस 1 लाख प्रक्रियाधीन भर्तियों को आचार संहिता से पहले पूरा करने का दावा कर रही है, वो कैसे पूरी होंगी? उन्होंने तत्काल कर्मचारी चयन बोर्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति करने की मांग की, यदि बुधवार तक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती है तो गुरुवार को वो 1 दिन के उपवास पर बैठेंगे.

ये हैं प्रमुख मांगें :

  1. कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति तत्काल की जाए, ताकि भर्तियों की प्रक्रिया प्रभावित न हो.
  2. फायरमैन, वनरक्षक, अध्यापक भर्तियों का परिणाम तत्काल जारी किया जाए.
  3. पशुपरिचर, कनिष्ठ अनुदेशक सहित अन्य भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द जारी की जाए.
  4. नई 1 लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर तत्काल जारी किया जाए.

उपेन यादव ने किया एक दिन के उपवास का ऐलान.

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को अपने नए अध्यक्ष का इंतजार है. निवर्तमान चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने जुलाई में अपना इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने और सितंबर-अक्टूबर में प्रस्तावित भर्ती परीक्षाओं पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में नए अध्यक्ष को नियुक्त करने की मांग को लेकर अब बेरोजगार एक दिन का उपवास कर सरकार का ध्यान आकर्षित कराएंगे.

10 अगस्त को उपवास : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सितंबर और अक्टूबर महीने में 8 भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. इनमें सूचना सहायक भर्ती, कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती, संविदा नर्सेज भर्ती, संगणक भर्ती, पर्यवेक्षक भर्ती, कृषि पर्यवेक्षक भर्ती और सुपरवाइजर भर्ती शामिल हैं. साथ ही फायरमैन, वनरक्षक, अध्यापक जैसी भर्तियों का रिजल्ट आना बाकी है. ऐसे में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर कर्मचारी चयन बोर्ड के सामने 10 अगस्त को 1 दिन का उपवास करने का ऐलान किया है.

पढ़ें. कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश, मंजूर नहीं हुआ तो अटक सकती हैं 5 भर्ती परीक्षा

भर्तियां हो रही प्रभावित : उपेन ने कहा कि जुलाई महीने में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रकाश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड की तमाम भर्तियां प्रभावित हो रही हैं. सितंबर में भर्तियां प्रस्तावित हैं, अध्यापक, फायरमैन, वनरक्षक भर्तियों के परिणाम जारी नहीं हुए हैं. राज्य सरकार जिस 1 लाख प्रक्रियाधीन भर्तियों को आचार संहिता से पहले पूरा करने का दावा कर रही है, वो कैसे पूरी होंगी? उन्होंने तत्काल कर्मचारी चयन बोर्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति करने की मांग की, यदि बुधवार तक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होती है तो गुरुवार को वो 1 दिन के उपवास पर बैठेंगे.

ये हैं प्रमुख मांगें :

  1. कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति तत्काल की जाए, ताकि भर्तियों की प्रक्रिया प्रभावित न हो.
  2. फायरमैन, वनरक्षक, अध्यापक भर्तियों का परिणाम तत्काल जारी किया जाए.
  3. पशुपरिचर, कनिष्ठ अनुदेशक सहित अन्य भर्तियों की विज्ञप्ति जल्द जारी की जाए.
  4. नई 1 लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर तत्काल जारी किया जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.