जयपुर. उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त से फरार आरोपी को पकड़वाने पर यूपी पुलिस ने जयपुर पुलिस की तारीफ की है. यूपी पुलिस की गिरफ्त से फरार होकर एक आरोपी जयपुर में छुपा हुआ था. जयपुर पुलिस की टीम के हेड कांस्टेबल मनेंद्र और गंगाराम ने यूपी पुलिस का सहयोग करते हुए आरोपी को पकड़कर यूपी पुलिस को सुपुर्द किया. इस सराहनीय योगदान के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर ने पत्र लिखकर दोनों पुलिसकर्मियों की सराहना की है.
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पत्र लिखकर आरोपी को पकड़वाने में सहायता करने के लिए जयपुर पुलिस की टीम का आभार और प्रशंसा की है. उत्तर प्रदेश के कोतवाली देहात में दर्ज एक मामले की जांच पड़ताल की, तो पता चला कि आरोपी राजस्थान के जयपुर में छुपा हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने जयपुर पुलिस से संपर्क किया. उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर टीम जयपुर पहुंची. जयपुर में डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल मनेंद्र और सिंधी कैंप थाने में तैनात कांस्टेबल गंगाराम ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करवाया.
पढ़ेंः जो यूपी में हो रहा है, वो तो आसान काम है, मुश्किल कार्य तो कानून का पालन करना है : मुख्यमंत्री गहलोत
उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर ने पत्र में लिखा है कि जयपुर पुलिस अधिकारियों ने हमारे अनुरोध पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए पूरी जानकारी दी और कार्रवाई में सहयोग किया. आरोपी को पकड़ने करने में मदद मिली. जयपुर पुलिस के अधिकारियों ने अपने कर्तव्य के प्रति अनुकरणीय समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाई है. राजस्थान और यूपी पुलिस के बीच सहयोग के बंधन को भी मजबूत किया है. आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर ने लिखा कि मैं ईमानदारी से आपको और आपके पुलिस अधिकारियों को मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.