ETV Bharat / state

छुआछूत : यहां आज भी दलितों के साथ भेदभाव...होटल के बाहर पिलाया गया पानी - होटल के बाहर पिलाया गया पानी

ग्रामीण इलाकों में अस्पृश्यता अभी भी जीवित है. दलित लोगों को पानी पीने के लिए खुद के लिए एक मोबाइल जग दिया जाता है. मामले में गांव के होटलों में दलितों को बाहर रखा जा रहा है और पानी अभी भी उनसे अछूता रखा जा रहा है.

Untouchability still prevails , Koppal district news, Karnataka news
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 9:11 PM IST

कर्नाटक. एक ओर भारत तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर कई ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी अस्पृश्यता जैसी संकीर्ण मानसिकता से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के कोप्पल जिले में देखा गया.

यहां आज भी दलितों के साथ भेदभाव

कोप्पल जिले के ग्रामीण इलाके में अस्पृश्यता अभी भी जीवित है. कोप्पल के तिगरी गांव में इस मामले का खुलासा हुआ है, जहां गांव में दलितों को होटलों के बाहर रखकर पानी पिलाया गया.

यह भी पढ़ें- 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'

दरअसल, ग्रामीण जिलों में दलित लोगों को पानी पीने के लिए खुद के लिए एक मोबाइल जग दिया जाता है.

आरोप लगाया गया है कि गांव के होटलों में दलितों को बाहर रखा जा रहा है और पानी अभी भी उनसे अछूता रखा जा रहा है. होटल में, मोबाइल जग में दलितों के लिए पानी उठाने के दृश्य हैं.

कर्नाटक. एक ओर भारत तरक्की के मार्ग पर अग्रसर होते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. तो वहीं दूसरी ओर कई ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी अस्पृश्यता जैसी संकीर्ण मानसिकता से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के कोप्पल जिले में देखा गया.

यहां आज भी दलितों के साथ भेदभाव

कोप्पल जिले के ग्रामीण इलाके में अस्पृश्यता अभी भी जीवित है. कोप्पल के तिगरी गांव में इस मामले का खुलासा हुआ है, जहां गांव में दलितों को होटलों के बाहर रखकर पानी पिलाया गया.

यह भी पढ़ें- 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'

दरअसल, ग्रामीण जिलों में दलित लोगों को पानी पीने के लिए खुद के लिए एक मोबाइल जग दिया जाता है.

आरोप लगाया गया है कि गांव के होटलों में दलितों को बाहर रखा जा रहा है और पानी अभी भी उनसे अछूता रखा जा रहा है. होटल में, मोबाइल जग में दलितों के लिए पानी उठाने के दृश्य हैं.

Intro:Body:

Koppal: Untouchability still alive in the rural area of Tigari village in Koppal district.

It has been alleged that, Dalits are not allowed to enter the village hotels. They are instead kept outside and they are not even allowed to touch water kept in hotel Sovereigns. The scene of water lifting for Dalits, Captured in Mobile.

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.