जयपुर. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को स्वायत्त शासन संस्थान के विश्राम गृह का उद्घाटन (Dhariwal Inaugurated Rest house in Jaipur) किया. टोंक रोड स्थित संस्थान की भूमि पर करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से हाईटेक गेस्ट हाऊस तैयार किया गया है. स्वायत्त शासन संस्थान के कार्यक्रम में मंत्री ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर नाराजगी जाहिर की.
संबोधन के दौरान मंत्री ने नगरीय निकायों को अपनी परफॉर्मेंस सुधारने की नसीहत देते हुए कहा कि बचे हुए समय में लोगों को पट्टा देकर निकाय अधिकारी और जनप्रतिनिधि यश (Shanti Dhariwal advice to urban bodies) कमा सकते हैं. इस दौरान यूडीएच मंत्री कुछ नाराज भी दिखे. उन्होंने साफ कहा कि अभियान में अड़ंगा लगाने वाले अधिकारियों की शिकायत भी होनी चाहिए.
अगर निकायों के अध्यक्ष, सभापति, मेयर और अधिकारी समन्वय से काम करेंगे तो अभियान के बेहतर परिणाम सामने आएंगे. समारोह में मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर में भी नागपुर की तर्ज पर फायर अकैडमी बनाने के लिए जगह चिन्हित करने की बात कही. धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन से प्रदेश में चलाई जा रही इंदिरा रसोई योजना आज नाम कमा रही है.