जयपुर. राजधानी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो जाने से तनावपूर्ण माहौल बन गया. मामला गलता गेट इलाके का है. जहां दो पक्षों में झगड़ा हो गया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस को मौके पर तैनात किया गया और हालात को काबू करने का प्रयास किया.
पढ़ें - चाकसू : बांध में नहाने गए तीन चचेरे भाइयों में दो की डूबने से मौत
देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई और पथराव भी शुरू हो गया. पथराव होने से करीब डेढ़ दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना सामने आई है. जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. हालात ज्यादा तनावपूर्ण होने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ कर मौके से भगाया.
इस दौरान कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. पथराव होने से गाड़ियों के कांच भी टूट गए. दिल्ली रोड पर गलता गेट से लेकर ईदगाह तक लोगों की काफी भीड़ जुट गई. इसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया. वहीं कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पुलिस के जवानों से लड़ने और लोगों को इकट्ठा करने का मैसेज वायरल किया.
पढ़ें - जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की नई कार्यकारिणी का गठन, डॉ. अजीत बागड़ा को मिली जिम्मेदारी
जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया. जिसके तहत राजधानी के 10 थाना इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास कर रहे हैं.