कोटपूतली (जयपुर). एकसाथ दो-दो कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. करीब 63 साल के बुजुर्ग पॉजीटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये पिछले कुछ दिन से बुखार से पीड़ित थे. फिलहाल ये राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले इनका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई है. इस बीच एक पुजारी के बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
पॉजिटिव की सूचना मिलने पर सरदार जनाना अस्पताल के एमओ डॉ. आशीष सिंह और पंकज भारद्वाज ने पॉजीटिव मरीज के घर पहुंच कर सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग की है. हालांकि घरवालों ने इनकी ट्रैवल हिस्ट्री से इनकार किया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दुकान पर ये किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए होंगे. डॉ. सिंह ने बताया कि पॉजीटिव केस के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.
वहीं, शुक्रवार को ही एक मंदिर के पुजारी के बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. करीब 30 साल का ये युवक 3 दिन पहले दिल्ली से लौटा था. घरवालों ने बताया कि इसकी तबीयत कुछ खराब थी. इस वजह से फोन पर ही घरवालों ने इसे सीधे बीडीएम अस्पताल में जाकर जांच की बात कही थी. युवक घर आए बिना सीधे अस्पताल चला गया. स्क्रीनिंग के लिए पहुंची नागाजी की गौर पीएचसी टीम ने बताया कि इसके घर न आने की वजह से बाकी घरवालों के सैंपल नहीं लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- दौसा: नहीं मिली शव को दफनाने के लिए 2 गज जमीन, 5 घंटे बाद सुलझा मामला
थानाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव मिलने वाले इलाके में आवागमन को कंट्रोल किया जाएगा. हालांकि, अब इलाके में कर्फ्यू के बजाय सिर्फ कंटेनमेंट की गाइडलाइंस का ही पालन किया जाता है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वे हालात पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति के लिए वे तैयार हैं.