जयपुर. राजधानी जयपुर में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र स्थित एक पार्क में दो माह की मासूम बच्ची लावारिस हालत में रोती मिली, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, सूचना के बाद जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को तुरंत जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. बच्ची के माता-पिता की भी तलाश की जा रही है.
जवाहर सर्किल थाना अधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह जवाहर सर्किल के पिछले गेट के पास पार्क में घूमने आए लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्ची को संभाला. वहीं, मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और फिर इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना मिलते ही जवाहर सर्किल थाना पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स के अनुसार मासूम बच्ची करीब 2 महीने की है. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है. शनिवार को पुलिस ने जगतपुरा निवासी लोकेंद्र शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें - अलवरः झाड़ियों में मिली बच्ची को मिला आशियाना, UAE में रहने वाले NRI दंपती ने लिया गोद
पुलिस के मुताबिक सुबह जल्दी अंधेरे में बच्ची को कपड़े में लपेटकर पार्क में छोड़ गया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है. मासूम बच्ची को इलाज के बाद गांधीनगर स्थित शिशु गृह में भेज दिया गया, जहां बच्ची की देखभाल की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.