जयपुर. बजाज नगर थाना इलाके में ठगों द्वारा मदद करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर पशु निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर के खाते से दो लाख रुपए निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस ने बैंक से संपर्क कर एटीएम केबिन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मांगी है.
ठगी का यह पूरा घटनाक्रम लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर स्थित एटीएम के बाहर घटित हुआ. जहां ठगों ने पशु निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर योगेश शर्मा को मदद का झांसा देते हुए उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. फिर खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए. एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर योगेश शर्मा को कार्ड वापस दे दिया और युवक वहां से चले गए.
योगेश शर्मा ने भी अपना एटीएम कार्ड चेक नहीं किया और उसे पर्स में रख कर घर वापस लौट आए. जब उन्हें रुपयों की जरूरत पड़ी और वह एटीएम पहुंचे तब जाकर उन्हें एटीएम कार्ड बदलने का पता चला. इस पर उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो बैंक में उन्हें खाते से दो लाख रुपए निकालने की बात का पता चला. उसके बाद योगेश शर्मा ने बजाज नगर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई.