जयपुर/सुपौल. कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर की हसीन वादियों से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. प्रेम विवाह कर कश्मीर से सुपौल पहुंची दो कश्मीरी युवतियों को पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया. वहीं युवती के परिजनों ने स्थानीय दो युवकों पर उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस सिलसिले में कश्मीर पुलिस सुपौल पहुंची और दोनों को वहां से बरामद किया.
तीन साल पुराना है चारों का रिश्ता
दरअसल यह पूरा मामला तीन साल पुराना है. कश्मीर की दो युवतियों को राजमिस्त्री का काम करने बिहार से घाटी पहुंचे दो युवकों से प्यार हो गया था. पिछले तीन सालों से चारों का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद उन्होंने रजामंदी से कोर्ट मैरिज और अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी कर ली. इसके बाद दोनों युवक कश्मीरी युवतियों को लेकर सुपौल पहुंच गए. यहां दिलचस्प बात ये भी है कि दोनों युवक आपस में सगे भाई और युवतियां आपस में सगी बहनें हैं.
पढ़ेंः Dhyan Chand Birth Anniversary: हॉकी के जादूगर 'ध्यानचंद' का कुछ यूं पड़ा था नाम, मिले थे ये पुरस्कार
कश्मीर में दर्ज है अपहरण का मामला
इस बीच युवती के पिता ने कश्मीर में युवकों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया. शिकायत मिलने के बाद सुपौल पहुंची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राघोपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया. दोनों आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे घटनाक्रम में कश्मीर पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बचती नजर आयी. हालांकि स्थानीय डीएसपी ने माामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. अब कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कश्मीर लौटने से युवतियों का इंकार
दोनों युवतियां कहती हैं कि वे कश्मीर वापस नहीं जाना चाहतीं. अपने प्यार यानी पति के साथ ही रहना चाहती हैं. वहीं आरोपी युवकों का कहना है दोनों बहनें बालिग हैं और अपनी रजामंदी से ही उनके साथ शादी के बंधन में बंधी है. उन्होंने कोर्ट में लव मैरिज की है. इसके सबूत भी उनके पास मौजूद है.