ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: कश्मीर की 2 बहनें बिहार से बरामद, प्रेम विवाह का है मामला...बोली- अपने पति के साथ ही रहूंगी - two kashmiri sister news

बिहार के सुपौल में कश्मीर की दो सगी बहनों ने बिहार के ही दो सगे भाईयों से प्रेम विवाह कर लिया. युवती के परिजनों ने स्थानीय दो युवकों पर उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. दोनों युवतियां कहती हैं कि वे कश्मीर वापस नहीं जाना चाहतीं. अपने प्यार यानि पति के साथ ही रहना चाहती हैं.

two kashmiri sister news दो कश्मीरी बहन समाचार
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 1:04 PM IST

जयपुर/सुपौल. कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर की हसीन वादियों से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. प्रेम विवाह कर कश्मीर से सुपौल पहुंची दो कश्मीरी युवतियों को पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया. वहीं युवती के परिजनों ने स्थानीय दो युवकों पर उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस सिलसिले में कश्मीर पुलिस सुपौल पहुंची और दोनों को वहां से बरामद किया.

कश्मीर की 2 बहनें बिहार से बरामद

तीन साल पुराना है चारों का रिश्ता

दरअसल यह पूरा मामला तीन साल पुराना है. कश्मीर की दो युवतियों को राजमिस्त्री का काम करने बिहार से घाटी पहुंचे दो युवकों से प्यार हो गया था. पिछले तीन सालों से चारों का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद उन्होंने रजामंदी से कोर्ट मैरिज और अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी कर ली. इसके बाद दोनों युवक कश्मीरी युवतियों को लेकर सुपौल पहुंच गए. यहां दिलचस्प बात ये भी है कि दोनों युवक आपस में सगे भाई और युवतियां आपस में सगी बहनें हैं.

पढ़ेंः Dhyan Chand Birth Anniversary: हॉकी के जादूगर 'ध्यानचंद' का कुछ यूं पड़ा था नाम, मिले थे ये पुरस्कार

कश्मीर में दर्ज है अपहरण का मामला
इस बीच युवती के पिता ने कश्मीर में युवकों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया. शिकायत मिलने के बाद सुपौल पहुंची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राघोपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया. दोनों आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे घटनाक्रम में कश्मीर पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बचती नजर आयी. हालांकि स्थानीय डीएसपी ने माामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. अब कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कश्मीर लौटने से युवतियों का इंकार
दोनों युवतियां कहती हैं कि वे कश्मीर वापस नहीं जाना चाहतीं. अपने प्यार यानी पति के साथ ही रहना चाहती हैं. वहीं आरोपी युवकों का कहना है दोनों बहनें बालिग हैं और अपनी रजामंदी से ही उनके साथ शादी के बंधन में बंधी है. उन्होंने कोर्ट में लव मैरिज की है. इसके सबूत भी उनके पास मौजूद है.

जयपुर/सुपौल. कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर की हसीन वादियों से एक दिलचस्प खबर सामने आई है. प्रेम विवाह कर कश्मीर से सुपौल पहुंची दो कश्मीरी युवतियों को पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया. वहीं युवती के परिजनों ने स्थानीय दो युवकों पर उनके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस सिलसिले में कश्मीर पुलिस सुपौल पहुंची और दोनों को वहां से बरामद किया.

कश्मीर की 2 बहनें बिहार से बरामद

तीन साल पुराना है चारों का रिश्ता

दरअसल यह पूरा मामला तीन साल पुराना है. कश्मीर की दो युवतियों को राजमिस्त्री का काम करने बिहार से घाटी पहुंचे दो युवकों से प्यार हो गया था. पिछले तीन सालों से चारों का प्यार परवान चढ़ा. इसके बाद उन्होंने रजामंदी से कोर्ट मैरिज और अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी कर ली. इसके बाद दोनों युवक कश्मीरी युवतियों को लेकर सुपौल पहुंच गए. यहां दिलचस्प बात ये भी है कि दोनों युवक आपस में सगे भाई और युवतियां आपस में सगी बहनें हैं.

पढ़ेंः Dhyan Chand Birth Anniversary: हॉकी के जादूगर 'ध्यानचंद' का कुछ यूं पड़ा था नाम, मिले थे ये पुरस्कार

कश्मीर में दर्ज है अपहरण का मामला
इस बीच युवती के पिता ने कश्मीर में युवकों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया. शिकायत मिलने के बाद सुपौल पहुंची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राघोपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया. दोनों आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे घटनाक्रम में कश्मीर पुलिस ज्यादा जानकारी देने से बचती नजर आयी. हालांकि स्थानीय डीएसपी ने माामले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. अब कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कश्मीर लौटने से युवतियों का इंकार
दोनों युवतियां कहती हैं कि वे कश्मीर वापस नहीं जाना चाहतीं. अपने प्यार यानी पति के साथ ही रहना चाहती हैं. वहीं आरोपी युवकों का कहना है दोनों बहनें बालिग हैं और अपनी रजामंदी से ही उनके साथ शादी के बंधन में बंधी है. उन्होंने कोर्ट में लव मैरिज की है. इसके सबूत भी उनके पास मौजूद है.

Intro:सुपौल: कश्मीर में धारा 370 लागू होने के बाद आज़ाद हुए कश्मीर रंग दिखाने लगा है. इसी कड़ी में सुपौल से कश्मीर की दो लङकियां बरामद की गई है .जो प्यार के चक्कर में सुपौल पहुँची .जिसे कश्मीर पुलिस ने सुपौल पुलिस की मदद से बरामद कर कोर्ट में बयान कराया है .वही लङकी सुपौल में ही अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. इस बीच लङकी के पिता ने कश्मीर के थानें में मामला दर्ज कराया .जिसके बाद पहुँची कश्मीर पुलिस ने दोनों सगी बहनों को राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर से बरामद कर लिया गया .Body:कश्मीर के रामन जिला की दो लङकियों को सुपौल के राधोपुर थाना ईलाके के राम विशनपुर के रहने वाले तबरेज औऱ परवेज से कश्मीर में ही प्यार हुआ था .तबरेज औऱ परवेज दोनो सगे भाई कश्मीर में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था .कश्मीर में ही दो सगी बहने सायना और नादिया से प्यार हो गया.जिसके बाद दोनो मुस्लिम रीति रिवाज से शादी कर कोर्ट मैरेज भी किया .और सुपौल के लिए रवाना हो गये .Conclusion:इधर लङकी भी दोनो अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है ., साथ ही मामले में दोनों आरोपी भाई परवेज और तबरेज़ को गिरफ्तार कर लिया है, वही आरोपी भाइयों का कहना है, मैं बालिग हूँ और मेरी प्रेमिका सह पत्नी भी बालिग है, इसलिये मैंने कोई अपराध नही रजामंदी से शादी की हूँ
बाइट--नादिया कश्मीरी लङकी
बाइट--सायना कश्मीरी लङकी
बाइट--तबरेज आरोपी युवक
बाइट--परवेज आरोपी युवक
बाइट--कश्मीर पुलिस
बाइट--विद्यासागर डीएसपी सुपौल सदर
Last Updated : Aug 29, 2019, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.