जयपुर. बस्सी क्षेत्र के राजाधोक पेट्रोल पंप के पास दौसा की तरफ जा रही स्विफ्ट गाड़ी के सामने से अचानक बाइक आ गई. इस दौरान बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी एक पेड़ से जा टकराई. इस दौरान बड़ा हादसा टला और लोग बाल-बाल बचे.
गाड़ी में 4 लोग सवार थे. एक महिला, दो बच्चे व एक चालक सवार था. इस दौरान एक महिला जो कि आदर्श मीना कॉलोनी सैंथलमोड दौसा की किरण मीणा पुत्री नारायण मीणा, उनके पति व बच्चे गाड़ी में सवार थे. इस दौरान घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की सहायता से जयपुर दुर्लभजी हॉस्पिटल में भिजवाया गया.
2 कारों की भिड़ंत में तीन लोग घायल
कोटा राजमार्ग पर बीसलपुर फिल्टर प्लांट के पास कट पर गाड़ी को घुमाते समय से 2 कारों में भिड़ंत हो गई. जिससे तीन लोग घायल हो गए. इस दौरान हाईवे पर अपने निजी कार्यालय के बाहर खड़े प्रधान रामावतार लांगडी ने तत्काल एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी. प्रधान ने घायलों को उठाकर अपनी कार से उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लेकर आए.
पढ़ें- डूंगरपुुर: 4 दिन पहले 3 बेटियों की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, मिला तीनों का शव
पुलिस ने बताया कि फिल्टर प्लांट के समीप जयपुर की ओर से आ रही कार घुमाते समय टोंक से आ रही कार में भिड़ंत हो गई. जिससे कार में सवार निवाई निवासी बंशीलाल शर्मा उम्र 85 वर्ष और उनकी पत्नी गीता देवी शर्मा उम्र 80 वर्ष और बेटी संतोष शर्मा उम्र 45 वर्ष घायल हो गए. दुर्घटना में घायल हुए संतोष शर्मा को चिकित्सकों ने सहादत अस्पताल टोंक के लिए रेफर कर दिया गया.
घायल बंसीलाल ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी गीता देवी शर्मा और बेटी संतोष शर्मा जयपुर डॉक्टर को दिखाकर वापस निवाई आ रहे थे. इस दौरान गाड़ी को घुमाते समय यह हादसा हो गया. टोंक की ओर से दूसरी गाड़ी तेज गति से आ रही थी, जिस कारण यह हादसा हो गया.
अस्पताल में लगा तांता
घटना की जानकारी जैसे ही परिवार जनों को मिली वैसे वैसे खबर सर में आग की तरह फैल गई. तीनों ही घायल निवाई निवासी थे, जिस कारण अस्पताल में काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. संतोष देवी शर्मा की हालत गंभीर होने के कारण डॉ. योगेंद्र सिंह शेखावत ने प्राथमिक उपचार करके घायल को टोंक रेफर किया है.