ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीए से किया देशहित में सोचने का आह्वान, कहा- अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए दें नए सुझाव

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया की ओर से दो दिवसीय सेमिनार Vedaa का आयोजन किया जा रहा है. इसके उद्घाटन सत्र को आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने सभी सीए से देशहित में सोचने का आह्वान किया

दो दिवसीय सेमिनार Vedaa का आयोजन
दो दिवसीय सेमिनार Vedaa का आयोजन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2024, 3:34 PM IST

क्या इनोवेशन कर सकते हैं, सुझाव दें

जयपुर. इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया की ओर से दो दिवसीय सेमिनार Vedaa का आयोजन जयपुर के बिड़ला सभागार में किया जा रहा है. सेमिनार के उद्घाटन सत्र को शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश के सभी सीए से आह्वान किया कि वे देशहित में सोचें और प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए नए सुझाव भी सरकार को दें.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने में सीए का अहम योगदान है. सीए हमारे आर्थिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है. इसमें सीए का भी अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में सीए भी अपना योगदान दें और उनका यह कर्तव्य भी है कि वे देशहित में सोचें.

पढ़े: सांसद जसकौर मीना ने कांग्रेस को बताया पंगु और विकलांग, कहा- कांग्रेस सनातनी संस्कृति का अर्थ ही नहीं समझती

तकनीक में बदलाव से बड़ी हैं चुनौतियां: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दुनिया में बदलाव, खास तौर पर तकनीक के क्षेत्र में हुए बदलावों के कारण इस पेशे के सामने भी नई चुनौतियां आई हैं. यह दो दिवसीय सेमिनार ऐसी चुनौतियों से निपटने में अपनी अहम भागीदारी निभाएगा और इसमें जो मंथन होगा, उससे पेशेवर चुनौतियों से निपटने में आसानी होगी.

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया का दो दिवसीय सेमिनार
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया का दो दिवसीय सेमिनार

स्वामी विवेकानंद को किया याद: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है. उन्होंने 18वीं सदी में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी. उनके ध्येय वाक्य उठो, जागो और लक्ष्य को प्राप्त करने तक रुको मत, को आत्मसात करते हुए भारत ने 21वीं सदी में अपना परचम फहराया है.

पढ़े: चेक गणराज्य के पीएम से मिले राजस्थान के सीएम भजनलाल, निवेशकों को किया आमंत्रित

क्या इनोवेशन कर सकते हैं, सुझाव दें: सीएम भजनलाल शर्मा ने सीए से अपील की कि आपके अनुभव के हिसाब से राजस्थान में क्या नए इनोवेशन हो सकता है. यह सुझाव दें. मैं आप सबको आमंत्रित करता हूं हम राजस्थान में ऐसा कौन सा अच्छा काम कर सकते हैं, जिससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत हो. राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो निश्चित रूप से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि आपका अनुभव पर आधारित ज्ञान प्रदेश के करोड़ो लोगों का जीवन बदल सकता है.

क्या इनोवेशन कर सकते हैं, सुझाव दें

जयपुर. इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया की ओर से दो दिवसीय सेमिनार Vedaa का आयोजन जयपुर के बिड़ला सभागार में किया जा रहा है. सेमिनार के उद्घाटन सत्र को शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने प्रदेश के सभी सीए से आह्वान किया कि वे देशहित में सोचें और प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए नए सुझाव भी सरकार को दें.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने में सीए का अहम योगदान है. सीए हमारे आर्थिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है. इसमें सीए का भी अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में सीए भी अपना योगदान दें और उनका यह कर्तव्य भी है कि वे देशहित में सोचें.

पढ़े: सांसद जसकौर मीना ने कांग्रेस को बताया पंगु और विकलांग, कहा- कांग्रेस सनातनी संस्कृति का अर्थ ही नहीं समझती

तकनीक में बदलाव से बड़ी हैं चुनौतियां: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दुनिया में बदलाव, खास तौर पर तकनीक के क्षेत्र में हुए बदलावों के कारण इस पेशे के सामने भी नई चुनौतियां आई हैं. यह दो दिवसीय सेमिनार ऐसी चुनौतियों से निपटने में अपनी अहम भागीदारी निभाएगा और इसमें जो मंथन होगा, उससे पेशेवर चुनौतियों से निपटने में आसानी होगी.

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया का दो दिवसीय सेमिनार
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया का दो दिवसीय सेमिनार

स्वामी विवेकानंद को किया याद: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है. उन्होंने 18वीं सदी में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी. उनके ध्येय वाक्य उठो, जागो और लक्ष्य को प्राप्त करने तक रुको मत, को आत्मसात करते हुए भारत ने 21वीं सदी में अपना परचम फहराया है.

पढ़े: चेक गणराज्य के पीएम से मिले राजस्थान के सीएम भजनलाल, निवेशकों को किया आमंत्रित

क्या इनोवेशन कर सकते हैं, सुझाव दें: सीएम भजनलाल शर्मा ने सीए से अपील की कि आपके अनुभव के हिसाब से राजस्थान में क्या नए इनोवेशन हो सकता है. यह सुझाव दें. मैं आप सबको आमंत्रित करता हूं हम राजस्थान में ऐसा कौन सा अच्छा काम कर सकते हैं, जिससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत हो. राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो निश्चित रूप से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि आपका अनुभव पर आधारित ज्ञान प्रदेश के करोड़ो लोगों का जीवन बदल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.