ETV Bharat / state

मिलावटखोरों पर शिकंजा, चौमूं में दो क्विंटल मिलावटी मावा पकड़ाया...दो सगे भाई गिरफ्तार

जयपुर के चौमूं में सामोद थाना इलाके के समरपुरा गांव में एक मावे की भट्टी पर भारी मात्रा में मिलावटी मावा पकड़ा गया है. साथ ही मिलावटी मावा बनाने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
मिलावटी मावा बरामद
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:12 PM IST

चौमूं (जयपुर). प्रदेश के ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एसपी की स्पेशल टीम ने चौमूं के सामोद थाना इलाके के समरपुरा गांव में एक मावे की भट्टी पर भारी मात्रा में मिलावटी मावा पकड़ा है. साथ ही मिलावटी मावा बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस कार्रवाई के बाद इलाके में मावा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. ये मिलावटी मावा शादी की सीजन में कई जगहों पर सप्लाई होना था. उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोच लिया है. जयपुर ग्रामीण एसपी स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. वहीं, गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत सामोद थाना अधिकारी हरवेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर तकरीबन 2 क्विंटल नकली मावा नष्ट करवाया है. साथ ही मावा बनाने के काम में ली जाने वाले करीब डेढ़ क्विंटल मिल्क पाउडर के कट्टे, केमिकल, वनस्पति तेल के पीपे बरामद किए गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 2 साल से मिलावटी मावा बनाने का गोरखधंधा इस भट्टी पर चल रहा था.

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इस तरह से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसके तहत मिलावटी मावा बनाकर सप्लाई की जाती है. इसपर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र जाट, राम सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: अजमेर में शादी वाले घरों तक पहुंच रही प्रशासन की टीम, देख रही अतिथि ज्यादा तो नहीं बुलाए गए

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. इसके बाद टीम ने मिलावटी मावे के सैंपल लेकर लेबोरेटरी भिजवाए हैं. बता दें कि जयपुर ग्रामीण एसपी की स्पेशल टीम लगातार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के लिए काम कर रही है. जिसके तहत अब-तक 100 से ज्यादा कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही जानकारी अनुसार सामोद इलाके में 100 से ज्यादा मावे की भट्टिया चलती है.

चौमूं (जयपुर). प्रदेश के ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एसपी की स्पेशल टीम ने चौमूं के सामोद थाना इलाके के समरपुरा गांव में एक मावे की भट्टी पर भारी मात्रा में मिलावटी मावा पकड़ा है. साथ ही मिलावटी मावा बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस कार्रवाई के बाद इलाके में मावा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. ये मिलावटी मावा शादी की सीजन में कई जगहों पर सप्लाई होना था. उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोच लिया है. जयपुर ग्रामीण एसपी स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. वहीं, गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत सामोद थाना अधिकारी हरवेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद रहे.

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर तकरीबन 2 क्विंटल नकली मावा नष्ट करवाया है. साथ ही मावा बनाने के काम में ली जाने वाले करीब डेढ़ क्विंटल मिल्क पाउडर के कट्टे, केमिकल, वनस्पति तेल के पीपे बरामद किए गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 2 साल से मिलावटी मावा बनाने का गोरखधंधा इस भट्टी पर चल रहा था.

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि इस तरह से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसके तहत मिलावटी मावा बनाकर सप्लाई की जाती है. इसपर पुलिस ने छापेमारी कार्रवाई कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र जाट, राम सिंह जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें: अजमेर में शादी वाले घरों तक पहुंच रही प्रशासन की टीम, देख रही अतिथि ज्यादा तो नहीं बुलाए गए

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. इसके बाद टीम ने मिलावटी मावे के सैंपल लेकर लेबोरेटरी भिजवाए हैं. बता दें कि जयपुर ग्रामीण एसपी की स्पेशल टीम लगातार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के लिए काम कर रही है. जिसके तहत अब-तक 100 से ज्यादा कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही जानकारी अनुसार सामोद इलाके में 100 से ज्यादा मावे की भट्टिया चलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.