ETV Bharat / state

टीम इंडिया की जीत पर कारोबारियों ने तैयार की स्पेशल बनारसी साड़ी - साड़ी कारोबारी ने तैयार की बनारसी साड़ी

भारत में क्रिकेट की दीवानगी में पूरी तरह लोग डूबे हुए हैं. मंगलवार इंडिया और न्यूजीलैंड सेमी फाइनल खेल रहे हैं. इस पर बनारस के प्रसिद्ध बनारसी साड़ी कारोबारियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए एक स्पेशल साड़ी तैयार की है.

कारोबारियों ने तैयार की स्पेशल बनारसी साड़ी
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 8:49 PM IST

वाराणसी. क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई इसकी दीवानगी में पूरी तरह से डूब चुका है. मंगलवार इंडिया और न्यूजीलैंड सेमी फाइनल खेल रहे हैं तो अब हर कोई इंडिया की जीत के बाद उसके फाइनल में जीतकर ट्रॉफी लाने की दुआ कर रहा है. धर्मनगरी वाराणसी में वर्ल्ड कप फीवर कुछ अलग ही अंदाज में चढ़ा हुआ दिख रहा है.

यहां के प्रसिद्ध बनारसी साड़ी कारोबार से जुड़े लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए एक साड़ी तैयारी की है. यह साड़ी पूरी की पूरी वर्ल्ड कप के रंग में रंगी हुई है. टीम इंडिया की जर्सी के रंग में रंगी यह नीली और केसरिया बॉर्डर की साड़ी जरी के काम से तैयार कर बनाई गई है. इस साड़ी को इंडियन क्रिकेट टीम को गिफ्ट देने की तैयारी है.

कारोबारियों ने तैयार की स्पेशल बनारसी साड़ी
क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए तैयार की ऐसी स्पेशल साड़ी-
  • अपने क्रिकेट प्रेम की वजह से इस साड़ी को बनाया है.
  • वह खुद एक क्रिकेटर रहे हैं. इसलिए उन्होंने एक साड़ी डिजाइन की.
  • इसमें आईसीसी के क्रिकेट वर्ल्ड कप का लोगो और क्रिकेट बैट, बॉल और स्टंप बना हुआ है.
  • जरी के काम से तैयार यह साड़ी नीले रंग की है. इसका बॉर्डर ऑरेंज कलर का दिया गया है.
  • नीला रंग इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी का है.
  • ऑरेंज कलर भी टीम इंडिया एक दिन जर्सी के रूप में पहनकर क्रिकेट खेल चुकी है.
  • लगभग 250 से ज्यादा छोटे-छोटे क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के डिजाइन किए गये हैं.
  • इसके पल्लू पर 10 बड़े वर्ल्ड कप की डिजाइन और वर्ल्ड कप आईसीसी 2019 जरी के जरिए बनाया गया है.


साड़ी को तैयार करने में 10 कारीगरों की मेहनत और 1 महीने का लगा वक्त-
साड़ी को तैयार होने में 1 महीने का वक्त लगा. 10 कारीगरों ने मिलकर दिन-रात की मेहनत के बाद इस साड़ी को बनाया है. इसमें दो मेन कारीगर मुबारक अली और नूरुद्दीन हैं. डिजाइन खुद सर्वेश ने तैयार किया है. सर्वेश का कहना है कि हम पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि इस बार वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीत रही है. इसलिए जीत के बाद एमएसएमई की मदद से हम इस साड़ी को इंडियन क्रिकेट टीम तक पहुंचाएंगे. बनारस की तरफ से एक यादगार तोहफा क्रिकेट टीम के हर प्लेयर को एक साड़ी के रूप में दिया जाएगा.

वाराणसी. क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई इसकी दीवानगी में पूरी तरह से डूब चुका है. मंगलवार इंडिया और न्यूजीलैंड सेमी फाइनल खेल रहे हैं तो अब हर कोई इंडिया की जीत के बाद उसके फाइनल में जीतकर ट्रॉफी लाने की दुआ कर रहा है. धर्मनगरी वाराणसी में वर्ल्ड कप फीवर कुछ अलग ही अंदाज में चढ़ा हुआ दिख रहा है.

यहां के प्रसिद्ध बनारसी साड़ी कारोबार से जुड़े लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए एक साड़ी तैयारी की है. यह साड़ी पूरी की पूरी वर्ल्ड कप के रंग में रंगी हुई है. टीम इंडिया की जर्सी के रंग में रंगी यह नीली और केसरिया बॉर्डर की साड़ी जरी के काम से तैयार कर बनाई गई है. इस साड़ी को इंडियन क्रिकेट टीम को गिफ्ट देने की तैयारी है.

कारोबारियों ने तैयार की स्पेशल बनारसी साड़ी
क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया की जीत के लिए तैयार की ऐसी स्पेशल साड़ी-
  • अपने क्रिकेट प्रेम की वजह से इस साड़ी को बनाया है.
  • वह खुद एक क्रिकेटर रहे हैं. इसलिए उन्होंने एक साड़ी डिजाइन की.
  • इसमें आईसीसी के क्रिकेट वर्ल्ड कप का लोगो और क्रिकेट बैट, बॉल और स्टंप बना हुआ है.
  • जरी के काम से तैयार यह साड़ी नीले रंग की है. इसका बॉर्डर ऑरेंज कलर का दिया गया है.
  • नीला रंग इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी का है.
  • ऑरेंज कलर भी टीम इंडिया एक दिन जर्सी के रूप में पहनकर क्रिकेट खेल चुकी है.
  • लगभग 250 से ज्यादा छोटे-छोटे क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के डिजाइन किए गये हैं.
  • इसके पल्लू पर 10 बड़े वर्ल्ड कप की डिजाइन और वर्ल्ड कप आईसीसी 2019 जरी के जरिए बनाया गया है.


साड़ी को तैयार करने में 10 कारीगरों की मेहनत और 1 महीने का लगा वक्त-
साड़ी को तैयार होने में 1 महीने का वक्त लगा. 10 कारीगरों ने मिलकर दिन-रात की मेहनत के बाद इस साड़ी को बनाया है. इसमें दो मेन कारीगर मुबारक अली और नूरुद्दीन हैं. डिजाइन खुद सर्वेश ने तैयार किया है. सर्वेश का कहना है कि हम पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि इस बार वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीत रही है. इसलिए जीत के बाद एमएसएमई की मदद से हम इस साड़ी को इंडियन क्रिकेट टीम तक पहुंचाएंगे. बनारस की तरफ से एक यादगार तोहफा क्रिकेट टीम के हर प्लेयर को एक साड़ी के रूप में दिया जाएगा.

Intro:special story-

वाराणसी: क्रिकेट का खुमार सर चढ़कर बोल रहा है और हर कोई इस की दीवानगी में पूरी तरह से डूब चुका है. आज इंडिया और न्यूजीलैंड सेमी फाइनल खेल रहे हैं तो अब हर कोई इंडिया की आज की जीत के बाद उसके फाइनल में जीत कर ट्रॉफी लाने की दुआ कर रहा है, लेकिन धर्मनगरी वाराणसी में वर्ल्ड कप फीवर कुछ अलग ही अंदाज में चढ़ा हुआ दिख रहा है, क्योंकि यहां की प्रसिद्ध बनारसी साड़ी कारोबार से जुड़े लोगों ने टीम इंडिया की जीत पहले से ही मानकर एक ऐसी साड़ी तैयार कराई है जो पूरी की पूरी वर्ल्ड कप के रंग में रंगी हुई है टीम इंडिया की जर्सी के रंग में रंगी यह नीली और केसरिया बॉर्डर की साड़ी जरी के काम से तैयार कर बनाई गई है. जिसे इंडियन क्रिकेट टीम को गिफ्ट देने की तैयारी है.

ओपनिंग पीटीसी- गोपाल मिश्र


Body:वीओ-01 इस खास साड़ी को तैयार कराने वाले हैं बनारसी साड़ी कारोबार से जुड़े सर्वेश हैं. सर्वेश का कहना है कि उन्होंने अपने क्रिकेट प्रेम की वजह से इस साड़ी को बनाया है वह खुद एक क्रिकेटर रहे हैं. इसलिए उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी और एक ऐसी साड़ी डिजाइन की जिसमें आईसीसी के क्रिकेट वर्ल्ड कप का लोगो और क्रिकेट बैट, बॉल और स्टंप बना हुआ है. जरी के काम से तैयार यह साड़ी नीले रंग की है जिसमें बॉर्डर ऑरेंज कलर का दिया गया है नीला रंग इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी का है और ऑरेंज कलर भी टीम इंडिया एक दिन जर्सी के रूप में पहनकर क्रिकेट खेल चुकी है, लगभग 250 से ज्यादा छोटे-छोटे क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के डिजाइन के साथ इसके पल्लू पर 10 बड़े वर्ल्ड कप की डिजाइन और वर्ल्ड कप आईसीसी 2019 जरी के जरिए बनाया गया है.

बाईट- सर्वेश, साड़ी कारोबारी


Conclusion:वीओ-02 साड़ी कारोबारी सर्विस बताते हैं कि साड़ी को तैयार होने में 1 महीने का वक्त लगा 10 कारीगरों ने मिलकर दिन-रात की मेहनत के बाद इस साड़ी को बनाया है. जिसमें दो मेन कारीगर मुबारक अली और नूरुद्दीन हैं, जबकि डिजाइन खुद सर्वेश ने तैयार किया है. सर्वेश का कहना है कि हम पूरे विश्वास के साथ कह रहे हैं कि इस बार वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीत रही है इसलिए जीत के बाद एमएसएमई की मदद से हम इस साड़ी को इंडियन क्रिकेट टीम तक पहुंचाएंगे और बनारस की तरफ से एक यादगार तोहफा क्रिकेट टीम के हर प्लेयर को एक साड़ी के रूप में दिया जाएगा.

बाईट- सर्वेश, साड़ी कारोबारी

क्लोजिंग पीटीसी- गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.