विराटनगर (जयपुर). प्रागपुरा थाना क्षेत्र के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर खेलना ग्राम से बोर्ड परीक्षा देकर अपने घर जा रहे मोटरसाइकिल सवार 2 छात्रों को सामने से आ रहे ट्रॉले ने टक्कर मार दी. जिससे एक छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा के डाक्टरों ने गंभीर हालत में छात्र को कोटपुतली बीडीएम अस्पताल के लिए रेफर किया. जहां से घायल छात्र को जयपुर उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई. हादसे के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया.
पढ़ें- धौलपुर: NH-123 पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
प्रागपुरा थाना अधिकारी कुंदन कांवरिया के अनुसार निजी विद्यालय में अध्ययनरत सचिन और राहुल छात्र 12वीं बोर्ड की परीक्षा देकर सर्विस लाइन से घर की तरफ आ रही थी, तभी सामने से आ रही ट्रॉले ने असंतुलित होकर बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद घायलों को तुरंत पावटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.जहां हालत गंभीर होने पर कोटपुतली रेफर किया गया. जहां से चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया, उसके बाद दूसरे छात्र की भी मृत्यु हो गई. शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.