जयपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से इस्तीफा मांगा जा रहा है. टि्वटर पर रविवार को बीडी कल्ला से इस्तीफे की मांग ट्रेंड हुई. हजारों लोगों ने #बीडी_कल्ला_इस्तीफा_दो ट्वीट किया. इसके पीछे कई वजह बताई जा रही है.
प्रदेश में बीते दिनों हुई सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के 3 पेपर लीक हुए. एसओजी की पड़ताल में 24 दिसंबर की परीक्षा के दिन पकड़े गए आरोपियों के पास 21 और 22 दिसंबर की परीक्षा के पेपर में मिले थे. ऐसे में आरपीएससी ने दो पेपर और निरस्त कर दिए हैं. जिससे अब प्रदेश के करीब 8 लाख 25 हजार 16 अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा 30 जुलाई को दो पारियों में आयोजित कराई जाएगी.
पढ़ें : पेपर लीक मामलाः मदन दिलावर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-सीएम गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष को पकड़ेगी ईडी
लाखों अभ्यर्थियों को आरपीएससी की ये पूरी प्रक्रिया रास नहीं आ रही और युवा इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं. यही नहीं इसी मामले को लेकर शिक्षा मंत्री को भी निशाने पर लेटे हुए कटघरे में खड़ा किया गया है. साथ ही उनसे इस्तीफे की भी मांग की जा रही है. युवाओं ने ट्विटर पर इस मांग को इतना उठाया कि ये अब ट्विटर पर इंडिया लेवल पर ट्रेंड हो रहा है. अब तक 48.6k ट्वीट किए जा चुके हैं. बीडी कल्ला इस्तीफा दो ट्वीट के साथ रीट विज्ञप्ति जारी करो, सीएचओ पेपर रद्द करो, एसआई भर्ती परीक्षा भी रद्द हो के ट्वीट भी साथ में वायरल हो रहे हैं.
माना जा रहा है कि प्रदेश के युवा बेरोजगारों में पेपर लीक और पेपर लीक की वजह से पेपर निरस्त होने को लेकर रोष है. यही आक्रोश रविवार को ट्विटर पर नजर आया. उधर, प्रदेश में ट्रांसफर पॉलिसी नहीं बनने की वजह से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर भी नहीं हो रहे हैं, इसीलिए शिक्षक खेमे में भी आक्रोश है.