जयपुर. राजस्थान में चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी है. अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 27 अधिकारियों का सरकार ने तबादला किया है. इसे लेकर रविवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची के अनुसार मूलचंद को अतिरिक्त निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर, कालूराम को रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय, बजरंग सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर, ब्यावर लगाया है. इसी प्रकार धीरेंद्र सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनूपगढ़, जितेंद्र कुमार पांडेय को अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली (पाली), ओम प्रकाश सहारण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा, भावना शर्मा-1 को अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट (दौसा) लगाया है.
पढ़ें : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 119 RAS अधिकारियों के तबादले
वहीं, ज्योति मीणा को उप निदेशक संपदा विभाग जेडीए जयपुर, अशोक कुमार त्यागी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मालपुरा (टोंक) और सुशीला वर्मा को आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर लगाया गया है. इसी तरह विश्वामित्र मीणा को उपखंड अधिकारी (डीडवाना-कुचामन), अनिल कुमार सिंघल को उपखंड अधिकारी रामगंज मंडी (कोटा), भारत भूषण गोयल को विशेषाधिकारी (भूमि) नगर विकास न्यास अलवर, अंशुल सिंह को उपखंड अधिकारी, बामनवास (गंगापुर सिटी), मनीषा लेघा को जिला रसद अधिकारी अलवर के पद पर लगाया है.
जबकि मनीषा तिवारी को उपखंड अधिकारी कोटा, जयंत कुमार को उपखंड अधिकारी अलवर, प्रियंका विश्नोई को उपायुक्त नगर निगम जोधपुर-दक्षिण, विनीत कुमार सुखाड़िया को उपखंड अधिकारी आसपुरा (डूंगरपुर) और हरिसिंह शेखावत को उपखंड अधिकारी सरदारशहर (चूरू) लगाया गया है. वहीं, अरुण कुमार जैन को उपखंड अधिकारी एवं उप परियोजना अधिकारी सहरिया विकास परियोजना किशनगंज (बारां), विनीता स्वामी को उपखंड अधिकारी माधोराजपुरा (जयपुर ग्रामीण), बिजेंद्र सिंह को उपखंड अधिकारी पदमपुर (श्रीगंगानगर), सुशीला मीणा को उपखंड अधिकारी नदबई (भरतपुर) लगाया है. वहीं, अमिता मान को उपखंड अधिकारी, मूंडवा (नागौर), नरेंद्र कुमार जैन-1 को उपायुक्त एवं विशेषाधिकारी दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट जयपुर और गोपालराम बंजारा को उपखंड अधिकारी, भींडर (उदयपुर) लगाया गया है.