जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार में तबादलों का दौर लगातार जारी है. शुक्रवार को 38 आईपीएस का तबादल किया. वहीं शानिवार को सरकार ने 9 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए. वहीं पर्यटन मंत्री से भिड़ने वाली रसद अधिकारी बीना महावर का तबादला किया गया. साथ ही 2 एपीओ चल रहे आरएएस मीनाक्षी मीणा और राजेश कुमार गुप्ता प्रथम को पोस्टिंग मिली है.
भरतपुर में जन सुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री से कहासूनी करने वाली रसद अधिकारी बीना महावर का तबादला कर दिया गया है. कर्मिक विभाग के आदेश के अनुसार भरतपुर ग्रामीण रसद अधिकारी बीना महावर को निबंधक राजस्व मंडल अजमेर प्रथम में, एपीओ चल रहे आरएएस मीनाक्षी मीणा को उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड में और राजेश कुमार गुप्ता को प्रथम एसडीएम सरवाड़ ( अजमेर ) में पोस्टिंग दी गई है.
इसके अलावा राजेन्द्र शेखर मक्कड़ को शासन उप सचिव गृह विभाग , महेंद्र सिंह राठौड़ को उपायुक्त खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग , गोविंद सिंह देवड़ा को रजिस्ट्रार गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा , पुष्पा सत्यानी को अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग जयपुर , आशुतोष गुप्ता को अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर , रामपाल गुर्जर को संयुक्त शासन सचिव एआर जयपुर के पद पर तबादला किया गया है , इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर जॉइन करने के आदेश दिए गए है.