ETV Bharat / state

गहलोत सरकार में ताबड़तोड़ तबादले...38 आईपीएस के बाद 9 आरएएस के हुए तबादले

गहलोत सरकार में शुक्रवार को 38 आईपीएस अधिकारियों के तबादल किए गए. वहीं शनिवार को सरकार ने 9 आरएएस अफसरों के तबादला कर दिया है. साथ ही एपीओ चल रहे 2 आरएएस को भी पोस्टिंग मिली है.

38 आईपीएस के बाद 9 आरएएस के हुए तबादले
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 10:21 AM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार में तबादलों का दौर लगातार जारी है. शुक्रवार को 38 आईपीएस का तबादल किया. वहीं शानिवार को सरकार ने 9 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए. वहीं पर्यटन मंत्री से भिड़ने वाली रसद अधिकारी बीना महावर का तबादला किया गया. साथ ही 2 एपीओ चल रहे आरएएस मीनाक्षी मीणा और राजेश कुमार गुप्ता प्रथम को पोस्टिंग मिली है.

38 आईपीएस के बाद 9 आरएएस के हुए तबादले

भरतपुर में जन सुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री से कहासूनी करने वाली रसद अधिकारी बीना महावर का तबादला कर दिया गया है. कर्मिक विभाग के आदेश के अनुसार भरतपुर ग्रामीण रसद अधिकारी बीना महावर को निबंधक राजस्व मंडल अजमेर प्रथम में, एपीओ चल रहे आरएएस मीनाक्षी मीणा को उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड में और राजेश कुमार गुप्ता को प्रथम एसडीएम सरवाड़ ( अजमेर ) में पोस्टिंग दी गई है.

इसके अलावा राजेन्द्र शेखर मक्कड़ को शासन उप सचिव गृह विभाग , महेंद्र सिंह राठौड़ को उपायुक्त खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग , गोविंद सिंह देवड़ा को रजिस्ट्रार गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा , पुष्पा सत्यानी को अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग जयपुर , आशुतोष गुप्ता को अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर , रामपाल गुर्जर को संयुक्त शासन सचिव एआर जयपुर के पद पर तबादला किया गया है , इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर जॉइन करने के आदेश दिए गए है.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार में तबादलों का दौर लगातार जारी है. शुक्रवार को 38 आईपीएस का तबादल किया. वहीं शानिवार को सरकार ने 9 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए. वहीं पर्यटन मंत्री से भिड़ने वाली रसद अधिकारी बीना महावर का तबादला किया गया. साथ ही 2 एपीओ चल रहे आरएएस मीनाक्षी मीणा और राजेश कुमार गुप्ता प्रथम को पोस्टिंग मिली है.

38 आईपीएस के बाद 9 आरएएस के हुए तबादले

भरतपुर में जन सुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री से कहासूनी करने वाली रसद अधिकारी बीना महावर का तबादला कर दिया गया है. कर्मिक विभाग के आदेश के अनुसार भरतपुर ग्रामीण रसद अधिकारी बीना महावर को निबंधक राजस्व मंडल अजमेर प्रथम में, एपीओ चल रहे आरएएस मीनाक्षी मीणा को उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड में और राजेश कुमार गुप्ता को प्रथम एसडीएम सरवाड़ ( अजमेर ) में पोस्टिंग दी गई है.

इसके अलावा राजेन्द्र शेखर मक्कड़ को शासन उप सचिव गृह विभाग , महेंद्र सिंह राठौड़ को उपायुक्त खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग , गोविंद सिंह देवड़ा को रजिस्ट्रार गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा , पुष्पा सत्यानी को अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग जयपुर , आशुतोष गुप्ता को अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर , रामपाल गुर्जर को संयुक्त शासन सचिव एआर जयपुर के पद पर तबादला किया गया है , इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर जॉइन करने के आदेश दिए गए है.

Intro:
जयपुर

गहलोत सरकार में तबतोड़ तबादले , 38 आईपीएस के बाद 9 आरएएस के हुए तबादले , मंत्री से कहासुनी करना करने वाली रसद अधिकारी का हुआ तबादला , एपीओ चल रहे 2 आरएएस को मिली पोस्टिंग

एंकर:- प्रदेश की गहलोत सरकार में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर लगातार जारी है , एक दिन पहले 38 आईपीएस के तबादलों के बाद आज फिर सरकार ने 9 असरएएस अफसरों के तबादले कर दिए , पर्यटन मंत्री से भिड़ने वाली रसद अधिकारी बीना महावर को किया तबादला , 2 एपीओ चल रहे आरएएस मीनाक्षी मीणा और राजेश कुमार गुप्ता प्रथम को पोस्टिंग मिली है ।


Body:VO:- भरतपुर में में जन सुनवाई के दौरान पर्यटन मंत्री से कहासूनी करने वाली रसद अधिकारी बीना महावर का तबादला कर दिया गया है , कर्मिकविभाग के आदेश के अनुसार भरतपुर ग्रामीण रसद अधिकारी बीना महावर को उन निबंधक राजस्व मंडल अजमेर प्रथम , एपीओ चल रहे आरएएस मीनाक्षी मीणा उनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड जयपुर और राजेश कुमार गुप्ता प्रथम एसडीएम सरवाड़ ( अजमेर ) लगया है , इसके अलावा राजेन्द्र शेखर मक्कड़ को शासन उप सचिव गृह विभाग , महेंद्र सिंह राठौड़ को उपायुक्त खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग , गोविंद सिंह देवड़ा को रजिस्ट्रार गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा , पुष्पा सत्यानी को अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त गृह विभाग जयपुर , आशुतोष गुप्ता को अतिरिक्त निबंधक राजस्व मंडल अजमेर , रामपाल गुर्जर को संयुक्त शासन सचिव एआर जयपुर के पद पर तबादला किया गया है , इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर जॉइन करने के आदेश दिए गए है ।


Conclusion:VO:- दरअसल भरतपुर रसद अधिकारी और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से जनसुनवाई के दौरान दोनों के बीच किसी बात कोलेकर कहा सूनी हो गई थी , जनसुनवाई के दौरान रसद अधिकारी की कार्यशैली से मंत्री विश्वेन्द्र सिंह नाराज हो गए थे और अधिकारी से कहा दिया था कि अगर काम नही कर सकती तो तबादला करवा लो , तो महावर ने मंत्री को जवाब देते हुए कह दिया था कि हा कर दीजिए तबादला , दोनों के बीच हुई नोकझोक पिछले दिनों कभी सुर्खिया बनी थी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.