जयपुर. छोटीकाशी में रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने की स्टेट पीरियड से चली आ रही परंपरा का 30 मार्च को निर्वहन किया जाएगा. जयपुर के सूरजपोल अनाज मण्डी से शाम 4.00 बजे शुरू होकर ये शोभायात्रा रात 10ः30 बजे चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचन्द्र जी पहुंचेगी. इस बार शोभायात्रा में विद्युत चलित झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी.
रामनवमी पर परकोटा क्षेत्र जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान होगा. शोभायात्रा में जयपुर के अलावा बाहर से भी झांकियां शामिल होंगी. आयोजन समिति के महामंत्री प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि त्रिवेणी धाम के राम रिचपाल धारा महाराज आरती पूजन कर सूरजपोल अनाज मंडी से शोभायात्रा को रवाना करेंगे. हर बार रामचरितमानस से जुड़ी सजीव झांकियों का चित्रण होता आया है. लेकिन इस बार स्कूली छात्रों के एग्जाम्स के चलते इन झांकियों के स्थान पर चित्रमय झांकियां और विद्युत चलित झांकियां ज्यादा रहेंगी.
पढ़ेंः राम नवमी पर करौली शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, अलर्ट मोड में आया जिला प्रशासन
रामनवमी के पर शहर के प्रमुख मार्गों से निकलने वाली शोभायात्रा में श्रीरामचरित्र मानस के प्रसंगों पर आधारित विभिन्न झाकियों के दर्शन, कीर्तन-मण्डल, हरि गुणगान करते हुए चलेंगे. नागौर से आने वाले राजस्थानी लोक कलाकार स्थानीय पारंपरिक (ढुढाड़ी) भाषा में लोकगीत के गायन की भी झलकियां और मनमोहक लोकनृत्य भी होंगे. इसके साथ ही सामाजिक संगठन और संस्थाओं की झांकी, विद्युत चलित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. वहीं जयपुर शहर के प्रमुख बैंड अपनी मधुर स्वर लहरियों से दर्शनार्थियों का भजन अमृत से रसपान कराएंगे. शोभायात्रा में शहर भर में विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से बनाए गए मंचों से स्वागत भी किया जाएगा.
पढ़ेंः अजमेर के केकड़ी में निकाली गई विशाल शोभायात्रा, हिंदू नव वर्ष पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
इन मार्गों से गुजरेगी शोभायात्राः शोभायात्रा सूरजपोल अनाज मण्डी से शुरू होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ के रास्ते होती हुई चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचन्द्र जी पहुंचेगी. शोभायात्रा में करीब 24 झांकियां, 5 हाथी, 8 ऊंट, 8 घोड़ों का लवाजमा और सजे-धजे रथ चलेंगे.
पढ़ेंः Hindu new Year : हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शोभायात्रा की शुरुआत, नारी शक्ति का दिखा नजारा
ये झांकियां होंगी आकर्षण का केंद्रः गणेश का रथ, हरि सिंह जी भोमिया जी की झांकी, जीण माता मंदिर का रथ, वैष्णव देवी माता, नील हवेली वाले हनुमान जी, मुरली मनोहर जी और चिंताहरण हनुमान जी की झांकी. वहीं विद्युत चलित झांकियों में डमरु पर नृत्य करते हुए भगवान शिव, राम जन्मोत्सव की झांकी, केवट प्रसंग की झांकी, पालने में श्रीराम की झांकी, शिवजी की आरती करते हनुमान जी की झांकी सहित कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी.