जयपुर. लोकसभा चुनाव के लिए राजनेताओं का रूख पांचवे चरण में होने वाले मतदान की तरफ मुड़ गया. दोनों बड़ी पार्टियों के नेता प्रदेश में आगामी सोमवार को होने वाले 12 सीटों पर चुनाव को लेकर एक-दूसरे को आड़े हाथ ले रहे हैं. सभी प्रमुख क्षेत्रों में दौरे कर मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में लगे हैं.
प्रदेश में गुरूवार को भाजपा और कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के कई दौरे पर हैं.. बात करें जयपुर शहर लोकसभा सीट की तो यहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी प्रवास पर हैं. इस दौरान वो प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए.
राहुल गांधी की चौमू में जनसभा
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी जयपुर जिले के चौमू में शाम 4 बजे होने वाली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे. हालांकि चोमू जयपुर जिले में आता है लेकिन लोकसभा क्षेत्र सीकर की परिधि में है.
गहलोत और पायलट का ये रहेगा कार्यक्रम
वहीं बात की जाए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तो अशोक गहलोत गुरूवार को अलवर के बानसूर, जयपुर के सांभर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सुबह 10:30 बजे अलवर के बानसूर क्षेत्र में उनकी चुनावी सभा है. वेे जयपुर के सांभर क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम में शामिल हुए और उसके बाद दोपहर 4:00 बजे चोमू के चुनावी सभा में शामिल होंगे.
वहीं बात की जाए सचिन पायलट की तो पायलट आज गुरूवार 10:30 बजे अलवर के बानसूर क्षेत्र के दौरे पर आए. इसके बाद दोपहर में उनका नीम का थाना क्षेत्र में चुनावी कार्यक्रम रहा. वहीं शाम को चौमू में होने वाली चुनावी सभा में वे मौजूद रहेंगे.